scriptGovt Job : राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में हर दिन 50,000 से ज्यादा आवेदन, 10 दिनों में 5,00000 का आंकड़ा पार | Govt Job: More than 50,000 applications every day in this recruitment exam of Rajasthan, crossed the mark of 5,00000 in 10 days | Patrika News
जयपुर

Govt Job : राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में हर दिन 50,000 से ज्यादा आवेदन, 10 दिनों में 5,00000 का आंकड़ा पार

Government Job : राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा? हर दिन बढ़ रही आवेदकों की संख्या, 10 दिनों में 5 लाख आवेदन, 19 अप्रैल तक कितने और होंगे शामिल?

जयपुरMar 31, 2025 / 04:00 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों का जबदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले दस दिन की ही बात की जाए तो रोजाना औसत 50 हजार से अधिक आवेदन फॉर्म जमा रहे हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। इसमें पिछले दस दिन में रोजाना पचास हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। अब तक पांच लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

15 से 20 लाख तक आवेदन आने की उम्मीद

इस भर्ती परीक्षा में रेकॉर्ड आवेदन जमा होने की संभावना जताई जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि एक तो यह दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। दूसरा लम्बे समय बाद चतुर्थ श्रेणी की भर्ती निकली है। और तीसरा सबसे बड़ा करण 53 हजार से अधिक इसमें पद हैं।

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
योग्यतादसवीं पास
आवेदन शुरू होने की तारीख21 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
कुल पद53,749 (चतुर्थ श्रेणी)
रोजाना आवेदन50,000+
अब तक प्राप्त आवेदन (30 मार्च तक)5,05,915
परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025

रोजाना यूं बढ़ती जा रही आवेदनों की संख्या

तारीखआवेदन जमा हुए
23 मार्च174679
24 मार्च220904
25 मार्च277137
26 मार्च337222
27 मार्च391004
28 मार्च475313
29 मार्च505915

यह भी पढ़ें

Govt Job : राजस्थान में सरकारी नौकरियों की बाढ़, हजारों पदों पर भर्ती जारी


यह भी पढ़ें

Exam Result : धड़कनें तेज, 10 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, 4 अप्रैल को आएगा बड़ा रिजल्ट

You said:

Hindi News / Jaipur / Govt Job : राजस्थान की इस भर्ती परीक्षा में हर दिन 50,000 से ज्यादा आवेदन, 10 दिनों में 5,00000 का आंकड़ा पार

ट्रेंडिंग वीडियो