scriptराजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश | Gram Panchayats of Rajasthan were included in urban limits government issued orders | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश

राजस्थान में ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने तीन नगरपालिकाओं में कई ग्राम पंचायतों को शामिल किया है।

जयपुरMar 22, 2025 / 12:44 pm

Lokendra Sainger

rajasthan new map

राजस्थान का नक्शा

Rajasthan Gram Panchayat: ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने मालपुरा, डिग्गी व लाबाहरिसिंह नगरपालिकाओं में शामिल पंचायत क्षेत्रों को अलग कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका मालपुरा क्षेत्र का विस्तार करते हुए बृजलालनगर ग्राम पंचायत का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत राजपुरा का राजस्व ग्राम हाथकी, ग्राम पंचायत सिंधोलिया का राजस्व ग्राम मालियो की दोराई, नायको की ढाणी, बैरवा की दौराई का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत रीण्डलिया बुजुर्ग का राजस्व ग्राम धानोता, कल्याणपुरा का सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत टोरड़ी का राजस्व ग्राम अबापुरा मय ढाणियां, टोरड़ी स्टेशन मुवालो की ढाणी का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत डूंगरीकला का राजस्व ग्राम अजमेरो की ढाणी, जाजमो की ढाणी का क्षेत्र, ग्राम पंचायत चांदसेन का राजस्व ग्राम सूईवालो की ढाणी, नागौरियो की ढाणी, अविकानगर का क्षेत्र, ग्राम पंचायत देशमां का राजस्व ग्राम पीनणी, लक्ष्मीपुरा, श्योपुर के सीमा क्षेत्र को शामिल किया गया है।
इसी तरह नवगठित नगरपालिका डिग्गी में शामिल किए गए किरावल ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम कुरथल का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत धोली का जयसिंहपुरा, भीपुर, कल्याणपुरा नुक्कड़, मालियों की ढाणी, मीणों की ढाणी का सपूर्ण सीमा क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत सोड़ा का राजस्व ग्राम बागरियों की ढाणी के सपूर्ण सीमा क्षेत्र को नगरपालिका डिग्गी में शामिल कर लिए जाने के बाद इन सभी क्षेत्रो को पंचायत राज विभाग की सीमा से अलग कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पंचायतों के विस्तार की फिर बढ़ी समय सीमा, इस दिन तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

इसके अलावा नवगठित लाबाहरिसिंह नगरपालिका की सीमा विस्तार के बाद शामिल क्षेत्र ग्राम पंचायत आंटोली के राजस्व ग्राम सूवादियाड़ी, अडूस्या का सपूर्ण सीमा क्षैत्र, ग्राम पंचायत देवल का राजस्व ग्राम प्राचीन चतरपुरा, दण्ड की ढाणी, आसनजोगियान, नवीन चतरपुरा, आसनजोगियान छोटी का सपूर्ण सीमा क्षैत्र एवं ग्राम पंचायत बागड़ी का राजस्व ग्राम गणेशपुरा, बडग़ांव के सपूर्ण सीमा क्षैत्र को नवगठित नगरपालिका लाबाहरिसिंह में शामिल कर लिए जाने के बाद इन क्षेत्रों को पंचायत राज विभाग ने अपने से पृथक कर दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो