इस दौरान एसएमएस स्टेडियम के तीरंदाज खिलाड़ियों समेत कई युवाओं ने पौधे लगाते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जैसे तीर अपने लक्ष्य को साधता है, वैसे ही हर पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और छांव देगा।
फाउंडेशन के सचिव विजय पंडित ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से युवाओं में भी प्रर्यावरण के प्रति नई चेतना का संचार हो रहा है। खिलाड़ी अर्जुन शर्मा और अथर्व शर्मा ने कहा कि हम रोज मैदान में पसीना बहाते हैं ताकि देश के लिए मेडल ला सकें। अब हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर की हरियाली भी बढ़े। इस दौरान मोना शर्मा, प्रथम मिश्रा उमाशंकर शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।
इन किस्मों के लगाए पौधे
इस दौरान जामुन, आंवला, अमरूद, नीम और पीपल समेत करीब 30 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।