कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव विद्यापीठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, साफ पानी और हरियाली देनी है, तो हमें आज पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्होंने कहा कि पत्रिका का यह अभियान निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन काम कर रहा है।
प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमेन सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि पौधे लगाना केवल हमारा एक कर्तव्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा प्रेम है। इस दौरान विद्यापीठ के सचिव अशोक गुप्ता, प्रवीण शर्मा और विजेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। क्षेत्र के डिसेंट पब्लिक स्कूूल के विद्यार्थियों ने वाइस प्रिंसिपल मनोहर लाल शर्मा के नेतृत्व में उत्साह के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।
गूंजे नारे- ‘आज का पौधा, कल का जीवन’
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पत्रिका के अभियान की ग्रीन जयपुर थीम के बारे में बताया गया कि वीकेआई क्षेत्र के बाद जामडोली में हीट को कंट्रोल करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे। इस दौरान परिसर में ‘क्लीन जयपुर, ग्रीन जयपुर’, आज का पौधा, कल का जीवन और पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ जैसे नारे लगाए गए।