scriptHeatwave: राजस्थान के हर कोने में अगले 3 दिन प्रचंड गर्मी…हीटवेव का अलर्ट | Heatwave: Severe heat in every corner of Rajasthan for the next 3 days… heatwave alert | Patrika News
जयपुर

Heatwave: राजस्थान के हर कोने में अगले 3 दिन प्रचंड गर्मी…हीटवेव का अलर्ट

प्रदेश के अधिकांश शहरों में अगले 3 दिन भीषण गर्मी का असर रहने की आशंका है, IMD ने हीटवेव चलने पर पारे में बढ़ोतरी की जताई आशंका

जयपुरApr 15, 2025 / 10:03 am

anand yadav

Heatwave Alert
राजस्थान में आगामी तीन दिन तक आसमान से अंगारे बरसने वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन के चलते 16 से 18 अप्रेल तक गर्मी का सबसे प्रचंड असर रहने की आशंका है। आज से 18 अप्रेल तक पश्चिमी इलाकों के साथ पूर्वी राजस्थान के शहरों में भी अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अंदेशा है। 16-18 अप्रेल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होने व पारे में बढ़ोतरी होने पर सर्वाधिक गर्मी का असर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिम से पूरब तक 3 दिन अलर्ट

प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। बाड़मेर, जैसलमेर में दिन का तापमान 44 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले 3 दिन प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में प्रचंड गर्मी का असर रहने वाला है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी भागों के साथ अब पूर्वी इलाके भी अगले तीन दिन हीटवेव की जद में आने वाले हैं। पश्चिमी सतही गर्म हवाओं के असर से लगभग पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन हीटवेव का दौर सक्रिय रहने की चेतावनी दी गई है।

5 शहरों को राहत, शेष में पारा 40 डिग्री पार

प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत 5 शहरों में बीते 24 घंटे में ​अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा है। वहीं विंड पैटर्न में बदलाव से हवा में आर्द्रता घटने पर आगामी दिनों में आगामी दिनों में पारे में बढ़ोतरी होने की आशंका है। बीती रात बीकानेर में सर्वाधिक 28.6 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। राज्य के अधिकांश शहरों में हवा में आर्द्रता 13 से 44 फीसदी के मध्य दर्ज की गई।

वीकेंड पर गर्मी से राहत की उम्मीद

आईएमडी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के पूर्व-पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। 19 और 20 अप्रेल को फिर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। आज से 18 अप्रेल तक दिन और रात में पारे में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा उसके बाद के 2 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
Heatwave Alert in Rajasthan

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

बीती रात अजमेर 25.3, भीलवाड़ा 24.0, अलवर 24.0, जयपुर 25.4, पिलानी 23.6, सीकर 24.0, कोटा 26.0, चित्तौड़गढ़ 26.2, डबोक 24.1, धौलपुर 24.5, डूंगरपुर 26.8, करौली 22.9, प्रतापगढ़ 25.1 और झुंझुनूं में 25.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में रात में पारा 28.2 डिग्री रहा। बीकानेर मं सर्वाधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। जैसलमेर 26.5, जोधपुर 26.0, फलोदी 28.2, चूरू 25.0, श्रीगंगानगर 23.9, नागौर 24.5, जालोर 27.6 और पाली में रात में पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Heatwave: राजस्थान के हर कोने में अगले 3 दिन प्रचंड गर्मी…हीटवेव का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो