इस घटना से अफरा तफरी मच गई। घटना सोमवार रात 9.30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह ने बताया कि बेकाबू कार एक घंटे तक शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी। जो भी सामने आया, कार चालक उसे उड़ाता चला गया।
नाहरगढ़ चौराहा के पास से कार चालक का पीछा किया। मैने कार की खिड़की को पकड़ लिया तो चालक मुझे भी घसीटने लगा। तभी कार का स्टेयरिंग दीवार की तरफ घुमा दिया। इससे दीवार से टकरा कर कार रुक गई। लेकिन, पलभर में ही चालक कार से निकलकर भाग गया।
कार में फंसी बाइक को घसीटता ले गया
अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने सबसे पहले नाहरगढ़ थाना चौराहा पर स्कूटी व एक राहगीर को टक्कर मारी। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ा ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर कुछ ही दूर एक युवक को कुचल दिया।
आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी। फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। तभी बेकाबू कार के आगे एक बाइक फंस गई। चालक बाइक फंसने पर कार को दौड़ाते ले गया। इससे सड़क पर चिंगारी निकलने लगी और लोगों में दहशत हो गई।
आरोपी कार चालक की हुई पहचान
जब कार चालक भागने लगा तो लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान उस्मान खान (55) निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है। हादसे के वक्त कार चालक नशे में धुत था। उस्मान खान की विश्वकर्मा में लोहे की फैक्ट्री है।