scriptJaipur Hit And Run: जो भी सामने आया… उड़ाता चला गया कार चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया आंखों देखा हाल | Hit and Run In Jaipur Rajasthan car Driver Crushed 9 People Here What an Eye Witness Says | Patrika News
जयपुर

Jaipur Hit And Run: जो भी सामने आया… उड़ाता चला गया कार चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया आंखों देखा हाल

Hit and Run In Jaipur: जयपुर हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बेकाबू कार एक घंटे तक शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी। जानें प्रत्यक्षदर्शियों ने और क्या बताया?

जयपुरApr 08, 2025 / 01:27 pm

Anil Prajapat

Hit-and-Run-In-Jaipur
Hit and Run In Jaipur: जयपुर। राजधानी जयपुर में देर रात तेज रफ्तार कार ने कोहराम मचा दिया। नशे में धुत चालक ने शहर के भीड़भाड़ वाले रास्तों में 7 किलोमीटर तक कार दौड़ाई। तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया। जिससे एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग गंभीर घायल हो गए। जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।
इस घटना से अफरा तफरी मच गई। घटना सोमवार रात 9.30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह ने बताया कि बेकाबू कार एक घंटे तक शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी। जो भी सामने आया, कार चालक उसे उड़ाता चला गया।
नाहरगढ़ चौराहा के पास से कार चालक का पीछा किया। मैने कार की खिड़की को पकड़ लिया तो चालक मुझे भी घसीटने लगा। तभी कार का स्टेयरिंग दीवार की तरफ घुमा दिया। इससे दीवार से टकरा कर कार रुक गई। लेकिन, पलभर में ही चालक कार से निकलकर भाग गया।
Hit and Run In Jaipur

कार में फंसी बाइक को घसीटता ले गया

अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने सबसे पहले नाहरगढ़ थाना चौराहा पर स्कूटी व एक राहगीर को टक्कर मारी। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ा ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर कुछ ही दूर एक युवक को कुचल दिया।
Hit and Run In Jaipur
आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी। फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। तभी बेकाबू कार के आगे एक बाइक फंस गई। चालक बाइक फंसने पर कार को दौड़ाते ले गया। इससे सड़क पर चिंगारी निकलने लगी और लोगों में दहशत हो गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 2 की मौत

Hit and Run In Jaipur

आरोपी कार चालक की हुई पहचान

जब कार चालक भागने लगा तो लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान उस्मान खान (55) निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई है। हादसे के वक्त कार चालक नशे में धुत था। उस्मान खान की विश्वकर्मा में लोहे की फैक्ट्री है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Hit And Run: जो भी सामने आया… उड़ाता चला गया कार चालक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया आंखों देखा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो