scriptRajasthan Wildlife: राजस्थान में बनेंगे वर्ल्ड क्लास बॉयोलॉजिकल पार्क, ACS ने दिए ताबड़तोड़ निर्देश | Rajasthan Wildlife: World class biological parks will be built in Rajasthan, ACS gave quick instructions | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Wildlife: राजस्थान में बनेंगे वर्ल्ड क्लास बॉयोलॉजिकल पार्क, ACS ने दिए ताबड़तोड़ निर्देश

Zoo Development: जू एनिमल्स ट्रांसलोकेशन पर खास फोकस, जल्द बनेगा टाइमबाउंड एक्शन प्लान, राजस्थान के नए जू और पार्क होंगे हाईटेक, विशेषज्ञ एजेंसियों से बन रही है DPR

जयपुरApr 16, 2025 / 10:44 pm

rajesh dixit

Nahargarh Biological Park, Tiger Safari Entry Fees and Booking
Biological Parks: जयपुर। राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित जैविक उद्यानों और चिड़ियाघरों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने कई अहम निर्देश दिए। खास बात यह रही कि केहरानी क्षेत्र में विश्व स्तरीय बॉयोलॉजिकल पार्क की प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं बीकानेर में धीमी प्रगति और ट्रांसलोकेशन योजना के अभाव पर नाराज़गी भी जाहिर की गई। अब नए पार्कों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, हरियाली और वन्यजीवों की व्यवस्थित बसावट की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Isarda Dam: खुशखबरी, इस मानसून ईसरदा बांध में होगा जल संग्रहण, 90% कार्य पूरा, 1256 गांवों को मिलेगा पानी

राजस्थान के जैविक उद्यानों की होगी कायापलट, ACS अपर्णा अरोड़ा ने बनाई सख्त रणनीति!

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोडा ने राज्य बजट वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 में घोषित जू/बॉयोलॉजिकल पार्क के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए सचिवालय में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्थान के समस्त कार्यरत जू एवं बायोलॉजिकल पार्क के सुधार (नाहरगढ़, पुष्कर, बीकानेर) एवं नये प्रस्तावित जू एवं बायोलॉजिकल पार्क (अभेडा, अलवर, केहरानी, भरतपुर) के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। वर्ल्ड वाइड जू डवलपर्स द्वारा अलवर के केहरानी क्षेत्र में नवीन प्रस्तावित विश्व स्तरीय बॉयोलॉजिकल पार्क के लिए एक प्रजेन्टेशन दिया गया। इसके उपरांत बीकानेर, पुष्कर, अभेड़ा एवं नाहरगढ़ जू के संबंध में अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
एसीएस ने अभेडा जैविक उद्यान में किये गये विकास एवं प्रबंधन कार्यो की सराहना की । बीकानेर बॉयोलॉजिकल पार्क में विकास कार्यो की धीमी गति एवं वन्य जीवों के ट्रांसलोकेशन की कोई कार्य योजना तैयार नहीं होने पर मुख्य वन संरक्षक, बीकानेर एवं उप वन संरक्षक, बीकानेर से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जू में कम पौधारोपण पर ACS सख्त

एसीएस ने बॉयोलोजिकल पार्क में पौधारोपण को कम बताया तथा सभी अधिकारियों को नवीन जू/ बॉयोलॉजिकल पार्क में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिये । नये/निर्माणाधीन बॉयोलॉजिकल पार्क में जू एनिमल्स को अन्य राज्य या जिले से ट्रांसलोकेट करने के लिए समयबद्धता के साथ एनिमल एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये । नये बॉयोलॉजिकल पार्क के लिए विशेषज्ञ एजेन्सी से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनवाने के भी निर्देश दिये । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को जू के समस्त पहलू एन्क्लोजर निर्माण, पानी, छाया , हरियाली, साफ सफाई आदि के लिए तथा जू संचालन के संबंध में एक विस्तृत योजना तैयार कर इस माह के अन्त तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिजीत बनर्जी को सभी जू/बॉयोलॉजिकल पार्क के अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्माण एवं विस्तार की कार्यवाही के लिए टाईमलाईन निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Wildlife: राजस्थान में बनेंगे वर्ल्ड क्लास बॉयोलॉजिकल पार्क, ACS ने दिए ताबड़तोड़ निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो