scriptशीतलहर में फिर बढ़ी छुट्टियां: अलवर में 18 तो जोधपुर-श्रीगंगानगर में 15 तक बंद रहेंगे स्कूल | Holidays extended again due to cold wave: Schools will remain closed till 18 in Alwar and 15 in Jodhpur-Sriganganagar | Patrika News
जयपुर

शीतलहर में फिर बढ़ी छुट्टियां: अलवर में 18 तो जोधपुर-श्रीगंगानगर में 15 तक बंद रहेंगे स्कूल

School Timing Change: वहीं भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

जयपुरJan 14, 2025 / 09:56 am

rajesh dixit

cold_wave_alert_.jpg
जयपुर। शीतलहर के चलते राजस्थान के कुछ जिलों मेंं लगातार छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं। इनमें अब अलवर जिले में जहां 18 जनवरी तक छुट्टियां कर दी हैं, वहीं जोधपुर व गंगानगर जिले में ये छुट्टियां 15 जनवरी तक की हैं। राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्कूलों में लगातार अवकाश भी बढ़ रहे हैं।
जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। शीतलहर के चलते जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 14 और 15 जनवरी में अवकाश घोषित किया गया है।
इधर अलवर जिले में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी।
श्रीगंगनगर जिले में शीतलहर के चलते जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने दो दिन का अवकाश और किया है। अब जिला कलक्टर के आदेशानुसार श्रीगंगानगर जिले में 14 व 15 जनवरी का भी अवकाश रहेगा। जिले में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों का दो दिन का अवकाश रहेगा।
वहीं भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। 14 जनवरी से 16 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaipur / शीतलहर में फिर बढ़ी छुट्टियां: अलवर में 18 तो जोधपुर-श्रीगंगानगर में 15 तक बंद रहेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो