Jaipur: गांव जाने के लिए नहीं मानी पत्नी तो पति ने कर दिया मर्डर, फिर बेटे को साथ लेकर हो गया फरार, 11 साल पहले हुई थी शादी
Husband Killed Wife: पड़ोसियों को घर बाहर से ताला लगा हुआ मिला और खिड़की से देखा अंदर लाइट जली हुई थी और प्रियंका का पैर नजर आया। तब उन्होंने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया।
Jaipur Murder Case: जयपुर -अजमेर हाईवे पर ओरिकवेदास ओमेक्स सिटी फेस-2 स्थित एक विला में शनिवार को एक महिला का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी मच गई। महिला (प्रियंका गौतम) फोन रिसीव नहीं कर रही थी, तब पीहर पक्ष ने पड़ोसियों को उससे बात कराने के लिए कहा था।
पड़ोसियों को घर बाहर से ताला लगा हुआ मिला और खिड़की से देखा अंदर लाइट जली हुई थी और प्रियंका का पैर नजर आया। तब उन्होंने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ताला तोड़कर अंदर घुसी तो प्रियंका का शव बेड पर पड़ा था। पति ललित गौतम घर के ताला लगाकर 9 वर्षीय बेटे को अपने साथ ले गया था।
पुलिस ने आशंका जताई कि पति हत्या कर बेटे को अपने साथ ले गया। पुलिस ने जब रविवार को ललित के परिजन से संपर्क किया तो पता चला कि वह बेटे प्रतुल को ग्रेटर नोएडा में भाई के घर छोड़कर भाग गया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने एफएसएल टीम से मौका मुआयना करवाया है।
गांव में रहने की बात पर होता था झगड़ा
प्रियंका की करीब 11 वर्ष पहले ललित से शादी हुई थी। उनके 9 वर्ष का बेटा प्रतुल है। चार वर्ष से ललित महिन्द्रा सेज स्थित एक कंपनी में नौकरी कर रहा था और उसने ओमेक्स सिटी फेस 2 अजमेर रोड में एक विला भी खरीद लिया था। प्रियंका के पिता रामकुमार गौतम ने बताया कि पिछले कुछ समय से ललित यहां से नौकरी छोड़कर उत्तर प्रदेश में नगौला गांव में जाकर रहना चाहता था।
वह विला भी बेचना चाहता था। लेकिन बेटी जयपुर में ही रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर बेटी व दामाद में झगड़ा होता रहता था। आशंका है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और ललित ने प्रियंका के सिर पर वार कर दिए, जिससे की उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर प्रियंका के पिता ने ललित पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: गांव जाने के लिए नहीं मानी पत्नी तो पति ने कर दिया मर्डर, फिर बेटे को साथ लेकर हो गया फरार, 11 साल पहले हुई थी शादी