scriptSarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस | If you are ineligible for this exam or do not want to appear in the exam, you can withdraw your application till 25 April | Patrika News
जयपुर

Sarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

RSMSSB Latest News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की नई सूचना, 23 से 25 अप्रैल तक का सुनहरा मौका, वरना चुक जाएगी भर्ती की दौड़।

जयपुरApr 22, 2025 / 02:52 pm

rajesh dixit

Rajasthan Staff Selection Board Strictness 1 April absent candidates Pay a Heavy Penalty know why
RSMSSB Exam Update: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत तकनीकी सहायक (संविदा) और लेखा सहायक (संविदा) भर्ती 2024 के लिए सूचना जारी की है। तकनीकी सहायक के 2200 पदों और लेखा सहायक के 400 पदों पर आवेदन 8 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।
बोर्ड ने अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए थे, उन्हें 7 दिनों का अवसर पहले ही प्रदान किया गया था। अब ऐसे अभ्यर्थी जो आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं कर सके या परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते, उनके लिए अंतिम अवसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

ऐसे अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक भर्ती पोर्टल पर जाकर “My Recruitment” सेक्शन में उपलब्ध Withdraw बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद आवेदन वापसी की अनुमति नहीं दी जाएगी।
तकनीकी सहायक (संविदा) की परीक्षा 18 मई 2025 और लेखा सहायक की परीक्षा 16 जून 2025 को आयोजित होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड सचिव डॉ. बी.सी. बधाल ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते निर्णय लें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा या विवाद से बचा जा सके।

Hindi News / Jaipur / Sarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

ट्रेंडिंग वीडियो