बूंदी जिले में अंधड़ से तबाही मच गई। घरों की छतों पर रखे टीन टप्पर उड़ गए। बिजलबा गांव में पांच जनों के टीनशेड उड़ गए। आशाराम की 150 फीट दीवार ढह गई। आशाराम के ही फॉर्म पोंड पर लगा सोलर सेट टूटा गया। महावीरपुरा गांव में दो घरों में लगी आग से एक बाइक व तीन बकरियां जल गई। दमकल ने आग पर काबू किया।
जालोर में गिरे ओले
जालोर में शनिवार की शाम मौसम में बदलाव हुआ। आहोर में करीब 1 घंटे तक आंधी चली। कई कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए। करीब 10 से 15 मिनट तक हल्की बारिश हुई। आहोर के देवकी, वेडिया गांव में ओले भी गिरे।
अंधड़ से दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल गिरे
हिण्डोली क्षेत्र अंधड़ से दो दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूटकर गिर गए। आधा दर्जन ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए हैं, जिससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। तलवास पंचायत मुख्यालय पर रैगर मोहल्ले में लगा भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल टावर गिर गया। बांसी में जमना पीपल चौराहे पर बंद दुकान के बरामदे में भजनेरी निवासी 65 वर्षीय सोराज मीणा, पांडूला निवासी 70 वर्षीय शंकरलाल मीणा, बांसी निवासी 52 वर्षीय कजोड कुशवाहा बैठे थे। अंधड से दुकान के बरामदे का पीलर गिर गया, जिससे तीनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला व प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर उन्हें बूंदी रैफर किया गया।
बाड़मेर में सर्वाधिक 43.9 डिग्री पारा
राज्य में शनिवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 12 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर फलोदी में सबसे अधिक रात का पारा 30.4 डिग्री दर्ज किया गया।
1 मई से बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 1-2 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और उसके असर से राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मई के पहले सप्ताह में दो बैक टू बैक सिस्टम आने का अनुमान है, जिसके असर से 4-5 मई तक राज्य में आंधी-बारिश अलग-अलग स्थानों पर होने की संभावना है।