scriptWeather Update Today: श्रीगंगानगर व पिलानी में सर्वाधिक तापमान, जानिए 19,20,21 मई को कैसे रहेगा मौसम | Intense heat wreaks havoc in Rajasthan, Sriganganagar and Pilani record the highest temperatures, know how the weather will be on 19,20,21 May | Patrika News
जयपुर

Weather Update Today: श्रीगंगानगर व पिलानी में सर्वाधिक तापमान, जानिए 19,20,21 मई को कैसे रहेगा मौसम

IMD Jaipur Forecast: राजस्थान में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी राहत? इन जिलों में होने वाली है बारिश, श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री तापमान! अब मौसम लेगा करवट।

जयपुरMay 18, 2025 / 09:25 pm

rajesh dixit

Weather Alert: अगले दो दिनों में और बढ़ेगी भीषण गर्मी, जानें लू से बचने के उपाय
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) जयपुर केंद्र द्वारा जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 मई से लेकर 22 मई तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
वहीं, बीकानेर संभाग में भी 20 और 21 मई को कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 23 और 24 मई को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
यह भी पढ़ें

IMD Forecast: मानसून ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में जल्द पहुंचेगा, राजस्थान में 25 जून तक उम्मीद

रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान का स्तर चिंता जनक बना हुआ है। श्रीगंगानगर और पिलानी में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की स्थिति बनी रही। शाम 5:30 बजे तक के दर्ज आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी की मात्रा 20 से 40 प्रतिशत के बीच रही।

एक नजर में जानें राजस्थान का मौसम


राज्य में सर्वाधिक तापमान:
श्रीगंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से +3.3 डिग्री अधिक है।

हीटवेव की चेतावनी: आगामी 4-5 दिनों तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में लू चलने की संभावना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण रात्रि (गर्म रात) भी दर्ज की जा सकती है।
तेज गर्म हवाएं: जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों तक धूल भरी तेज सतही हवाएं (गति: 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

आंधी और मेघगर्जन: बीकानेर संभाग में 20 और 21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज आंधी (गति: 40-50 किमी प्रति घंटा) चल सकती है।
बारिश की संभावना: उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 19 से 25 मई के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश, मेघगर्जन और आंधी (गति: 40-50 किमी प्रति घंटा) की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update Today: श्रीगंगानगर व पिलानी में सर्वाधिक तापमान, जानिए 19,20,21 मई को कैसे रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो