यह भी पढ़ें मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि यह सीजन उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कई गलतियां हुई। कुछ मैच बेहद करीबी रहे, जो हार गए। सैमसन ने बताया कि बचे हुए दो मैचों के बाद वे गलतियों पर चर्चा कर उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें वहीं पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने भरोसा जताया कि उनकी टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने रॉयल्स की युवा टीम को मजबूत चुनौती माना है। दोनों टीमों ने मैच से पहले बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का जमकर अभ्यास किया।
राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया कि पहले पंजाब और राजस्थान का मुकाबला 16 मई को होना था। लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार आज यह मैच खेला जाएगा। ऐसे में जिन दर्शकों ने 16 मई के मैच के टिकट खरीदे थे। वे उन्हीं टिकट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर पुलिस ने शहर में मैच के लिए कुछ नियम भी लागू किए हैं।
मैच को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। यूनिवर्सिटी गेट से टोंक रोड की ओर जाने वाले वाहन जनता स्टोर से डायवर्ट होंगे। टोंक रोड पर दबाव कम करने के लिए गांधी सर्किल से वाहन आरएटीआई या गणेश मंदिर की ओर भेजे जाएंगे। जेडीसी चौराहा बंद रहेगा और वाहनों को गांधी सर्किल या निर्माण सर्किल की ओर मोड़ा जाएगा। रेस्ट हाउस तिराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा जाने वाले वाहन स्टैच्यू सर्किल से होकर जाएंगे।