जयपुर। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने देशभर के एयरपोर्ट्स के फ्लाइट्स के समर सीजन शेड्यूल को जारी कर दिया है। इसके तहत भले ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 75 फ्लाइट्स का संचालन प्रस्तावित है जो विंटर शेड्यूल से थोड़ी ज्यादा हैं। लेकिन इस बार भी एयरलाइंस कंपनियों ने राज्य में इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने में रुचि नहीं दिखाई है।
स्थिति ये है कि रविवार (30 मार्च) रात से लागू होने वाले इस शेड्यूल में जयपुर से जोधपुर और जैसलमेर की फ्लाइट बंद हो जाएगी। हालांकि बीकानेर और उदयपुर की फ्लाइट प्रस्तावित है। व्यापारी और सैलानियों की हमेशा इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी को मजबूती देने की मांग रही है। बताया जा रहा है कि एयरलाइंस कंपनियों के पास विमानों की कमी है। साथ ही कंपनियों का मानना है कि गर्मी में राजस्थान में सैलानी कम आते हैं।
दिल्ली एनसीआर के तीनों एयरपोर्ट पर शुरू होंगी फ्लाइट्स
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इस समर सीजन शेड्यूल में घरेलू-अंतरराष्ट्रीय समेत कुल 75 फ्लाइट ही शामिल हैं। इसके तहत जयपुर से अब दिल्ली एनसीआर के तीनों एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संचालित होंगी। वर्तमान में जयपुर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए ही फ्लाइट संचालित होती है।
लेकिन मई तक जयपुर से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट व नोएडा स्थित जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट संचालित होगी। इनके अलावा श्रीनगर, भुवनेश्वर, नागपुर, वाराणसी, अमृतसर के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। बीकानेर व कुल्लू के लिए अलायंस एयरलाइन एयर की फ्लाइट प्रस्तावित है। अभी तक एयरलाइन कंपनियों ने नई फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फ्लाइट मई के मध्य तक संचालित होने लगेगी।