क्या हुआ था रात दस बजे….
दरअसल कल रात करीब आठ बजे के आसपास हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य बड़ी चौपड़ पहुंचे थे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में सभा रखी गई और उसके बाद पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। बड़ी चौपड़ से जूलूस रवाना हुआ जो जौहरी बाजार में मस्जिद तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि मस्जिद के बाद नारेबाजी की गई और वहां पर कुछ पोस्टर लगाए गए। इससे माहौल कुछ तनावपूर्ण होता चला गया। कुछ ही देर में विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीक खान भी आ पहुंचे।एक बजे के तक जारी रहा विवाद.. रास्ते हुए जाम
बताया जा रहा है कि नारेबाजी के चलते माहौल में कुछ तनाव फैलने लगा। उसके बाद माणक चौक थाने समेत आसपास के थाने से पुलिस टीमें बुलाई गई। रात एक बजे तक रास्ता बंद कर दिया गया। देर रात तक पुलिस जाब्ता बड़ी चौपड़ और आसपास मौजूद रहा। देर रात ही पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। उसके बाद विधायक के खिलाफ माणक चौक थाने में शिकायत दी गई।आज सवेरे पुलिस लगाई भारी पुलिस फोर्स
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज सवेरे बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार और आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। एसटीएसफ की एक कंपनी, आरएएसी की दो कंपनी, पुलिस लाइन का दो सौ पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया है। साथ ही बड़ी चौपड़ समेत आसपास के पुलिस थानों की भी पूरी टीमें तैनात की गई है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांत है।जयपुर कमिश्नरेट