scriptJaipur बना हिल स्टेशन, पहाड़ से मैदान तक खूबसूरत नजारे, तस्वीरें मन मोह लेगी | Jaipur becomes a hill station, beautiful views from mountains to plains, pictures will captivate your mind | Patrika News
जयपुर

Jaipur बना हिल स्टेशन, पहाड़ से मैदान तक खूबसूरत नजारे, तस्वीरें मन मोह लेगी

Beautiful Pictures Of Jaipur: सोमवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम और मध्यम बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे शहर एक हिल स्टेशन की तरह दिखने लगा।

जयपुरJul 15, 2025 / 01:19 pm

JAYANT SHARMA

Beautiful Pictures Of Jaipur After Rain – Patrika

Jaipur Rain: राजधानी जयपुर में सावन की पहली बारिश ने जहां शहर को हरीतिमा से ढक दिया, है पिंकसिटी का नजारा अब हिल स्टेशन सा नजर आ रहा है। हालांकि लोगों को जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। सोमवार देर रात से शुरू हुआ रिमझिम और मध्यम बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा, जिससे शहर एक हिल स्टेशन की तरह दिखने लगा।

संबंधित खबरें

beautiful jaipur
नाहरगढ़ की पहाड़ियों से लेकर अल्बर्ट हॉल तक का दृश्य बेहद आकर्षक रहा। मानसून की पहली अच्छी बारिश के बाद गुलाबी नगरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बारिश के बाद ताजगी से भरी हवाएं और हरियाली ने शहरवासियों का मन मोह लिया। पर्यटक स्थलों पर लोगों की आवाजाही भी बढ़ी, खासकर नाहरगढ़, जयगढ़ और जलमहल जैसे इलाकों में।
beautiful Jaipur
लेकिन इस खूबसूरती के बीच शहर की मूलभूत समस्याएं फिर सामने आ गईं। लालकोठी सब्जी मंडी, महेश नगर, टोंक रोड, जवाहर नगर, वॉल सिटी इलाका और गांधी नगर जैसे इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में वाहन घंटों फंसे रहे।
beautiful Jaipur
ट्रैफिक पुलिसकर्मी छाता लेकर ड्यूटी पर नजर आए। तेज बारिश और जलजमाव के बीच ट्रैफिक संभालना उनके लिए भी चुनौती बना रहा। कुछ जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी करना पड़ा ताकि मुख्य मार्गों का दबाव कम हो सके। शहर के बिगड़े हालात देखने के लिए जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी भी अपनी टीम के साथ शहर के दौरे पर रहे।
beautiful Jaipur
बारिश के कारण शहर की सड़कें जगह.जगह से उखड़ गई हैं और जल निकासी की असमर्थता एक बार फिर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रही है। नालियों की सफाई न होने से पानी सड़कों पर जमा हो गया और कई दुकानों व घरों में भी पानी घुसने की शिकायतें सामने आईं।
beautiful Jaipur
वहीं बारिश के साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। जरा सी बारिश में कई क्षेत्रों में पावर कट की समस्या सामने आई, जिससे लोग घरों और ऑफिसों में परेशान रहे।

beautiful jaipur
फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की जरूरत है।
beautiful jaipur

Hindi News / Jaipur / Jaipur बना हिल स्टेशन, पहाड़ से मैदान तक खूबसूरत नजारे, तस्वीरें मन मोह लेगी

ट्रेंडिंग वीडियो