जौहरी बाजार होते हुए व्यापारी बड़ी चौपड़ पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक धरना चला। इसके बाद निगम की समझाइश पर व्यापारी माने। सात अप्रेल को इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। ठीक पहले निगम ने ये कार्रवाई की है ताकि, कोर्ट में पालना रिपोर्ट पेश कर सकें। बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हो गया। रामगंज से बड़ी चौपड़ की ओर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया और गलियों से लोगों को निकाला गया। बड़े वाहनों को सांगानेरी गेट पर ही रोक दिया।
124 कॉप्लेक्स पर लटकी तलवार
कोर्ट ने कॉप्लेक्स के अवैध निर्माण को लेकर पहली बार वर्ष 2019 में फैसला सुनाया था। कोर्ट के आदेश के बाद 19 नहीं, बल्कि 124 कॉप्लेक्स पर कार्रवाई का डंडा है। पहली सूची में 19 कॉप्लेक्स हैं। इसी वजह से इन पर कार्रवाई की जा रही है।
आश्वासन पर माने व्यापारी
बड़ी चौपड़ पर प्रभावित व्यापारियों ने धरना शुरू किया। उनका समर्थन जयपुर व्यापार महासंघ ने किया। महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा से बातचीत हुई। दोनों ने आश्वस्त किया है कि सरकार के स्तर पर बात को रखेंगे। महापौर से मुलाकात के दौरान महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केड़िया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज साथ रहे।