scriptजयपुर में बीस साल की युवती ने खाया जहर, दो साल संबंध रखने के बाद शादी से किया था युवक ने इंकार | jaipur-crime-news-girl-commit-suicide-after-rape | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बीस साल की युवती ने खाया जहर, दो साल संबंध रखने के बाद शादी से किया था युवक ने इंकार

Girl Commit Suicide After Rape: आरोपी नामजद बताया जा रहा है और अब पुलिस उसे तलाश कर रही है। मामले की जांच करणी विहार थाना पुलिस कर रही है।

जयपुरJul 01, 2025 / 01:36 pm

JAYANT SHARMA

Girl Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

Crime News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर की रहने वाली एक युवती ने सुसाइड कर लिया। उसके भाई ने पुलिस थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोपी नामजद बताया जा रहा है और अब पुलिस उसे तलाश कर रही है। मामले की जांच करणी विहार थाना पुलिस कर रही है। प्रेम संबंध में धोखा होने के बाद सुसाइड का मामला माना जा रहा है।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि बीस साल की युवती की दो साल से कॉलोनी के नजदीक ही रहने वाले रामनायक से दोस्ती थी। भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी बहन के साथ शादी करने की बात करता था। इस कारण बहन की उससे दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान कई बार आरोपी ने संबंध बनाए और फिर कुछ दिन पहले एक वीडियो भी बनाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शंकर उर्फ बिटटू साड़ी-ब्लाउज, मंगलसूत्र पहनकर कर रहा था ये कांड अचानक पहुंच गई पुलिस और फिर…

इस वीडियो को वायरल करने की बात कहकर आरोपी लगातार ब्लेकमेल कर रहा था, जिससे बहन तनाव में थी। परिवार को इस मामले की कुछ जानकारी थी लेकिन यह नहीं पता था कि आरोपी इस तरह से परेशान कर रहा है और बहन को ब्लेकमेल कर रहा है। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि 28 जून को बहन घर में अकेली थी। परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए थे। वापस लौटे तो बहन मृत मिली। उसने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई और अब कल आरोपी के खिलाफ रेप, सुसाइड के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बीस साल की युवती ने खाया जहर, दो साल संबंध रखने के बाद शादी से किया था युवक ने इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो