scriptBomb Threat: जयपुर सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया खाली, मचा हड़कंप | Jaipur Sessions Court receives bomb threat email | Patrika News
जयपुर

Bomb Threat: जयपुर सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया खाली, मचा हड़कंप

सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के दल मौके पर पहुंचे और न्यायालय परिसर को तत्काल खाली कराया गया।

जयपुरJul 01, 2025 / 06:17 pm

Rakesh Mishra

Jaipur Sessions Court receives bomb threat email

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में जयपुर के सत्र न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिससे पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह धमकी न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई थी।

परिसर को खाली करवाया

मेल की जानकारी मिलते ही न्यायालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के दल मौके पर पहुंचे और न्यायालय परिसर को तत्काल खाली कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में यह ई-मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। बाद में तत्परता से पूरे परिसर को खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

तलाशी अभियान चला गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब दो बजे से तलाशी अभियान चला गया। पूरा भवन छानने के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर के अलग-अलग हिस्सों में गहन जांच की। तलाशी अभियान के पूरा होने किसी तरह की संदिग्ध नहीं मिलने पर न्यायालय भवन को सुरक्षित घोषित किया गया। इसके बाद कार्य दोबारा शुरू हो गया। उधर साइबर शाखा ई-मेल के स्रोत की जांच में जुटी है।
यह वीडियो भी देखें

पहली भी मिली धमकी

गौरतलब है कि 30 मई को जयपुर में फैमिली कोर्ट और डिस्ट्रीक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। राजधानी जयपुर में इससे पहले भी कई बार सरकारी महकमों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले सामने आए थे। एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए थे। बाद में जब जांच हुई तो ये अफवाह निकली थी।

Hindi News / Jaipur / Bomb Threat: जयपुर सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को कराया खाली, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो