हरमाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी रात्रि में ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम पुनाना में बने प्राचीन कालूबाबा के मंदिर में बीएसएफ के जवान मक्खन लाल मीणा और कमलेश मीणा ने मंदिर में तोड़फोड़ कर वहां लगी कालूबाबा की मूर्ति को उखाड़ कर नीचे गिरा दिया। जहां पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से फरार हो थे। इस संबंध में ग्रामीणों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मीना की ढाणी ग्राम पुनाना थाना हरमाड़ा निवासी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया । वहीं पुलिस फरार आरोपी सेना के जवान मक्खन लाल मीणा की तलाश कर रही है।
आरोपी मक्खन लाल पूजा पाठ में मान्यता नहीं रखता है, तथा आरोपी की पत्नी रोज मन्दिर में पूजा पाठ करती है। आरोपी मक्खन लाल व उसकी पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। आरोपी मानता था कि पत्नी पूजा करने जाती है और उसी मंदिर में कालू बाबा की मूर्ति के कारण ही दोनों के बीच विवाद होता है। इसलिए आरोपी ने झगड़ा समाप्त करने के लिए अपने साथी कमलेश मीणा के साथ मिलकर गांव में बने प्राचीन मंदिर कालूबाबा के मंदिर में तोड़ फोड़ कर मंदिर में लगी मूर्ति को तोडकर नीचे जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद दोनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कालू बाबा के मंदिर की मान्यता इतनी है कि हर शुक्रवार को मंदिर में काफी भीड़ रहती है। आसपास के लोग हर दिन पूजा पाठ करते हैं।