scriptमकान मालिक ने घर खाली करने को कहा तो किरायेदार महिला ने नग्न कर पीटा, वीडियो बनाया, मकान मालकिन के साथ भी… | jaipur-crime-news-tenant-women-beats-landlord-makes-nude-video | Patrika News
जयपुर

मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा तो किरायेदार महिला ने नग्न कर पीटा, वीडियो बनाया, मकान मालकिन के साथ भी…

Jaipur Crime News: आरोपियों से पूछताछ की भी तैयारी की जा रही है।

जयपुरMay 24, 2025 / 01:21 pm

JAYANT SHARMA

प्रतीकात्म​क तस्वीर, फोटो —पत्रिका नेटवर्क

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। मकान खाली करने के विवाद में मारपीट और अश्लील हरकतें करने के साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने की मांग की गई है। मुरलीपुरा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़िता मकान मालकिन ने इस मामले में कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज कराया है। आरोपियों से पूछताछ की भी तैयारी की जा रही है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मुरलीपुरा इलाके में रहने वाली मकान मालकिन ने अपनी किरायेदार कृष्णा देवी को कमरा खाली करने के लिए कहा था। मामला पिछले साल अक्टूबर महीने का है। मकान मालकिन ने आरोप लगाया कि कृष्णा देवी ने अपने पति और कुछ अन्य जानकारों को बुलाया और उसके बाद मारपीट की। मकान मालिक को नग्न कर पीटा और उसका वीडियो बनाया। वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देती रही।
यह भी पढ़ें

शादी की अगली रात ही दूल्हे ने दिखा दिया असली रंग, नहीं सह सकी दुल्हन, चली गई जान

इस दौरान वीडियो डिलिट करने की एवज में रुपयों की मांग भी की। मकान मालकिन ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा और अश्लील हरकतें की। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज नहीं किया लेकिन अब कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। नामजद आरोपियों से पूछताछ की तैयारी पुलिस कर रही है।

Hindi News / Jaipur / मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा तो किरायेदार महिला ने नग्न कर पीटा, वीडियो बनाया, मकान मालकिन के साथ भी…

ट्रेंडिंग वीडियो