scriptJaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई | Jaipur crime news The accused who plotted a fake robbery was arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को मकान का काम चलाने के कारण पैसों की जरूरत पड़ी तो ऐसी साजिश रची, जिसे सुनक पुलिस भी चौंक गई।

जयपुरJan 05, 2025 / 12:42 pm

Anil Prajapat

fake-robbery-case
Jaipur Crime News: जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने खुद के साथ लूट की झूठी सूचना देने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है।
मकान का काम चलने की वजह से उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने जेवर घर पर रखकर लूट की झूठी सूचना दी थी। आरोपी की कबूलनामे को सुनकर पुलिस भी चौंक गई।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमावत (29) सदा विहार हाथोज का रहने वाला है। मनोज चौड़ा रास्ता स्थित मोहित सोनी की दुकान बजरंग ज्वैलर्स पर कुन्दन जड़ाई का काम करता है।
पुलिस को उसने बताया कि शुक्रवार रात 96 ग्राम वजन के गहनों की जड़ाई करके घर से जौहरी बाजार जा रहा था। कालवाड़ रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोककर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जेवर से भरा बैग छीन लिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामला निकला संदिग्ध

पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी सूचना देना कबूल कर लिया।

# में अब तक

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime News: मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई

ट्रेंडिंग वीडियो