scriptJaipur Crime : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनीट्रैप, मीठी बातें कर जाल में फंसाती थी, फिर करतीं ऐसा काम- उड़ जाते थे होश | Jaipur Crime Social Media Friends Honeytrap Talking Sweetly Trap People 3 Women Arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनीट्रैप, मीठी बातें कर जाल में फंसाती थी, फिर करतीं ऐसा काम- उड़ जाते थे होश

Jaipur Crime : जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर हनीट्रैप करने वाली तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

जयपुरApr 10, 2025 / 09:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Crime Social Media Friends Honeytrap Talking Sweetly Trap People 3 Women Arrested
Jaipur Crime : जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर हनीट्रैप करने वाली तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला फर्जी मीडियाकर्मी बनकर मदद करने का झांसा देकर ग्राहकों को फंसाती थी।

आरोपी महिला चैट के जरिए कर रही थी बातचीत

डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निशा (22 वर्ष) उस्मानपुर दिल्ली, सुमन चौधरी (45 वर्ष) भजनपुरा दिल्ली और सारिका (41 वर्ष) कृष्णा विहार कॉलोनी जगतपुरा की रहने वाली है। एसीपी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि एक पीड़ित से मोबाइल पर 2 महीने से आरोपी महिला चैट के जरिए बातचीत कर रही थी।

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा

तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 6 अप्रेल को व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें पीड़ित से मिलने की बात कही। पीड़ित के घर की लोकेशन मांगकर वह आ गई। बात करने के दौरान महिला ने पीड़ित को कहा कि वह उससे बहुत प्यार करती है। ऐसा कहकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा। मना करने पर पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की धमकी दी और 50 हजार रुपए मांगे। डर के कारण पीड़ित ने 20 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद भी पीड़ित को रुपए मांगने की धमकी दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak Case : बड़ा खुलासा, RAS अफसर हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर दी थी परीक्षा, फैली सनसनी

दो दिन के रिमांड पर

थानाप्रभारी मनोज बेरवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पर पुरुषों से दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाते हुए महिलाएं जाल में फंसा लेती। इस पर रुपए वसूलने वाली तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया। पुलिस ने एक महिला से मीडिया का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हनीट्रैप, मीठी बातें कर जाल में फंसाती थी, फिर करतीं ऐसा काम- उड़ जाते थे होश

ट्रेंडिंग वीडियो