scriptनामी Doctor से 32 लाख रुपए का Fraud, ऐसा मायाजाल बिछाया खुद ही पैसा देते रहे | jaipur cyber fraud news famous doctor lost 32 lakh | Patrika News
जयपुर

नामी Doctor से 32 लाख रुपए का Fraud, ऐसा मायाजाल बिछाया खुद ही पैसा देते रहे

Jaipur News: मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग एप्लिकेशन और फ़िशिंग तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा संदेह है कि आरोपी ने किसी तरह से बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की और ओटीपी हासिल कर रकम ट्रांसफर कर दी

जयपुरMar 05, 2025 / 11:33 am

JAYANT SHARMA

Doctor file photo

Doctor Lost 32 Lakh: राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी का यह केस 32 लाख रुपए से भी ज्यादा का है। इस मामले में एक सीनियर डॉक्टर को चपत लगी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जयपुर के मालवीय नगर निवासी डॉक्टर दीपक के बैंक खाते से 32 लाख 98 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई। ठगों ने इस साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए आदित्य बिड़ला नामक एक ऐप का इस्तेमाल किया और रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। जब डॉक्टर दीपक को इस फर्जीवाड़े का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। हांलाकि तब तक पैसा उनके खातों से निकल चुका था। मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग एप्लिकेशन और फ़िशिंग तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा संदेह है कि आरोपी ने किसी तरह से बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की और ओटीपी हासिल कर रकम ट्रांसफर कर दी।
डॉक्टर दीपक की शिकायत के आधार पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही साइबर अपराध शाखा को इस मामले की विस्तृत जांच सौंप दी गई है। उल्लेखनीय है कि जयपुर समेत पूरे प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी बैंकिंग और ग्राहकों की खामियों का फायदा उठाकर लोगों के खातों से पैसा उड़ा रहे हैं। पुलिस एवं बैंक लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी लोग ठगे जा रहे हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंकिंग विवरण को सुरक्षित रखें, अज्ञात एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें और किसी भी संदिग्ध लेन.देन की सूचना तुरंत बैंक और पुलिस को दें। सोशल मीडिया, न्यूज पेपर और अन्य तमाम तरीकों से साइबर अपराधियों से बचने के बारे में एडवाइजरी लगातार जारी की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / नामी Doctor से 32 लाख रुपए का Fraud, ऐसा मायाजाल बिछाया खुद ही पैसा देते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो