आइटी सेवाओं व ई-पट्टा पर हुई बैठक
जेडीसी आनन्दी ने बुधवार को आइटी सेवाओं व ई-पट्टा को लेकर बैठक ली। इस दौरान उपायुक्त (एसएम) को उप-पंजीयक को स्टाम्प शुल्क जमा करने के लिए विशेष शर्त का ड्राफ्ट व पट्टा कलेक्शन के संबंध में आवेदकों के लिए ड्राफ्ट बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवेदक को ई-पट्टे के साथ उससे संबंधित पुराने दस्तावेज भी मिल सकेंगे। वहीं, डीलिंग बाबू लीज ड्राफ्ट में विशेष शर्तें भी डाल सकेगा।ये भी की चर्चा
1- आवेदन निस्तारण के बाद हस्ताक्षरित दस्तावेज का पूर्वावलोकन करने के लिए नया प्रावधान बनाया जाएगा।2- जेईएन व एटीपी को ऑनलाइन माध्यम से साइट प्लान अपलोड और ई-साइन करना होगा।
3- लंबित डेटा अपडेट के लिए उपायुक्तों को स्वामित्व विवरण, गुम नक्शे और लंबित प्रकरणों को 7 दिन में निस्तारण करना होगा।