scriptJDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार | Jaipur Development Authority will Launch 4 New Housing Farm House Schemes in March Month Bhajan Lal Government Waiting Green Signal | Patrika News
जयपुर

JDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार

Good News : खुशखबर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) इस माह चार आवासीय योजनाएं और एक फार्म हाउस योजना भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

जयपुरMar 02, 2025 / 08:13 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Development Authority will Launch 4 New Housing Farm House Schemes in March Month Bhajan Lal Government Waiting Green Signal
Good News : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) इस माह चार आवासीय योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन योजनाओं से संबंधित जोन में काम पूरा हो चुका है। जेडीए अधिकारियों की मानें तो सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इन आवासीय योजनाओं को लॉन्च कर दिया जाएगा। इन योजनाओं में जेडीए 1,200 से अधिक भूखंड सृजित करेगा। इसके अलावा एक फार्म हाउस योजना भी जेडीए लॉन्च करेगा। ये फार्म हाउस रोजदा, जयरामपुरा में लाने की योजना है।

यहां आएंगी आवासीय योजनाएं

1- जोन-12 : सीकर रोड, बैनाड़ स्टेशन के पास 18.69 हेक्टेयर भूमि पर नई आवासीय योजना आएगी। इसमें 357 भूखंड प्रस्तावित हैं। जेडीए की परियोजना कार्य समिति की बैठक में योजना पर मुहर लग चुकी है। जेडीए योजना का जल्द रेरा में पंजीयन करवाएगा। इस योजना में ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, रिसोर्ट के लिए भी भूखंड आरक्षित किए गए हैं। मुख्य सड़कें 160 और 100 फीट चौड़ी प्रस्तावित हैं।
2- जोन-12 : ग्राम मंशारामपुरा में 12.77 हेक्टेयर भूमि पर योजना आएगी। जेडीए निवारू से लालचंदपुरा जाने वाली सड़क पर यह योजना लेकर आएगा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो आरक्षित दर 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित की गई है। योजना में 157 भूखंड हैं।
3- जोन-12 : ग्राम बस्सी में 13.95 हेक्टेयर भूमि पर यह योजना प्रस्तावित है। जेडीए ने योजना में भूखंडों की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की है। यहां 233 भूखंड हैं।
4- ग्राम काठावाला में टोंक रोड से चाकसू की ओर जाने वाली 200 फीट चौड़ी सड़क पर ये योजना जेडीए लेकर आएगा। यहां जेडीए 455 भूखंड सृजित करेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग और फ्लैट्स के लिए तीन-तीन और व्यावसायिक उपयोग के 64 भूखंड आरक्षित किए गए हैं। माना जा रहा है कि इस योजना में भूखंड की आरक्षित दर 25 से 30 हजार प्रति वर्गमीटर रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Jaipur-Bandikui Expressway : बस करें थोड़ा इंतजार, अब जयपुर से दिल्ली दूर नहीं, साढ़े तीन घंटे का होगा सफर

इन तीन योजनाओं की निकल चुकी लॉटरी

जयपुर विकास प्राधिकरण ने अभी 3 आवासीय योजना को निकाला था। जिनके नाम अटल विहार आवासीय योजना, गोविंद विहार आवासीय योजना और पटेल नगर आवासीय योजना है। इन तीनों योजनाओं की लॉटरी निकल चुकी है।

Hindi News / Jaipur / JDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो