scriptजयपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराया ऑक्सीजन का टैंकर, केमिकल रिसाव से लगी आग, 1 चालक घायल | Jaipur Fierce collision between tanker and dumper on Ring Road fire caused by chemical leakage | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराया ऑक्सीजन का टैंकर, केमिकल रिसाव से लगी आग, 1 चालक घायल

राजधानी जयपुर के रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन टैंकर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए। टैंकर पलट गया और केमिकल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई।

जयपुरJul 21, 2025 / 07:39 am

Arvind Rao

Jaipur Fierce collision

टैंकर और डंपर की भीषण भिड़ंत (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: रविवार देर रात शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन टैंकर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि एक टैंकर पलट गया और केमिकल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

संबंधित खबरें


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा टोंक रोड को जोड़ने वाले रिंग रोड के कट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आगरा की ओर से आ रहे ऑक्सीजन टैंकर ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी।
Jaipur Fierce collision


टैंकर का एक ब्लॉक क्षतिग्रस्त


इसके कुछ ही पल बाद पीछे से आ रहे ट्रेलर ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केमिकल टैंकर का एक ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई।


6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं


हादसे की सूचना मिलते ही शिवदासपुरा थाना पुलिस और दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मौके को घेराबंदी कर ट्रैफिक डायवर्ट किया और हादसे की सूचना संबंधित केमिकल कंपनी को भी दे दी गई है।

हादसे में एक वाहन चालक घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक आग पर काबू पाने और टैंकरों को हटाने का काम जारी रहा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराया ऑक्सीजन का टैंकर, केमिकल रिसाव से लगी आग, 1 चालक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो