डीसीपी ने बताया चालक नशे में धुत था
डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी कार चालक उस्मान खान (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया। चालक नशे में धुत था। चालक के पकड़े जाने की सूचना के बाद लोग शांत हुए। आरोपी चालक उस्मान खान की विश्वकर्मा में लोहे की फैक्टरी बताई जा रही है।बाइक घसीटी तो निकली चिंगारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने नाहरगढ़ थाना चौराहा पर सबसे पहले स्कूटी व राहगीर को चपेट में लिया। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ा ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर इससे कुछ आगे एक व्यक्ति को टक्कर मारी और कार छोड़कर भाग गया।राजस्थान में पदोन्नत प्रधानाचार्य की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू, शिक्षा विभाग की रिक्त पदों की सूची देख उड़े होश
अब तक 3 की मौत
जयपुर हिट एंड रन केस में अब तक 3 की मौत हो गई है। एक मौत सुबह हुई है। इससे पूर्व कार से कुचलने पर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरे व्यक्ति को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना
पुलिसकर्मी बोले, धमाका सुनकर बाहर दौड़े
नाहरगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि धमाका सुनकर बाहर जाकर देखा, तब तक कार चालक स्कूटी को टक्कर मार व राहगीर को चपेट में ले चुका था। वह तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए जो सामने आया, उसी को टक्कर मारते हुए निकल गया।राजस्थान में नए बिल्डिंग बायलॉज में बड़ा बदलाव, अब इस साइज के भूखंड पर ही बन सकेगी मल्टीस्टोरी
एमआइ रोड पर भी…
चालक के एमआइ रोड पर टक्कर मारने के बाद किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़ व गणगौरी बाजार होते हुए नाहरगढ़ थाने की तरफ कार दौड़ाकर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस तस्दीक कर रही है।खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर
चालक का मेडिकल करवाया
चालक का मेडिकल करवाया है। गलियों में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।बीजू जॉर्ज जोसफ, कमिश्नर, जयपुर पुलिस