प्रमुख कारोबारी जांच के घेरे में आयकर विभाग ने वॉल सिटी जयपुर में कारोबार करने वाले बड़े कारोबारी समेत अन्य लोगों को टारगेट किया है। इसके अलावा, वेडिंग प्लानर, केटरिंग कारोबारी से जुड़े कारोबारी, शादियों में इवेंट और सजावट से जुड़ी बड़ी फर्मों पर यह रेड की गई है। उनके ठिकानों पर सर्च चल रही है। बताया जा रहा है कि सभी बड़े नाम हैं और जयपुर समेत अन्य कई शहरों में उनका कारोबार फैला हुआ है। इनके कार्यालय और उनसे संबंधित ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दस्तावेज खंगाले हैं।
आयकर विभाग की टीम ने इन कारोबारियों के दफ्तरों, गोदामों और घरों पर छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड को जब्त किया है। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और असंगत आयकर रिटर्न की जांच के लिए की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जयपुर अब देश में शाही शादियों और भव्य इवेंट्स के लिए मशहूर है। टेंट हाउस, केटरिंग और वेडिंग प्लानिंग से जुड़े कारोबारी इस उद्योग के मुख्य स्तंभ माने जाते हैं। इन पर हुई कार्रवाई ने पूरे शादी और इवेंट उद्योग को हिला दिया है।
आयकर विभाग ने अभी तक छापेमारी के दौरान मिली संपत्तियों और नकदी के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। विभाग का कहना है कि दस्तावेजों और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। इस कार्रवाई से जयपुर के अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले जयपुर नगर निगम के अधिकारियों ने भी जयपुर के बड़े इवेंट कारोबारियों के यहां पर छापे मारे थे और साथ ही मैरिज गार्डन वालों के यहां पर भी जांच पड़ताल की थी।