scriptJaipur News: दिल्ली की ओर नहीं, पुरानी चुंगी तक आएगी मेट्रो! यहां एलिवेटेड रोड पर संकट | Jaipur Metro will come to purani chungi, not towards Delhi crisis on elevated road deepens here | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: दिल्ली की ओर नहीं, पुरानी चुंगी तक आएगी मेट्रो! यहां एलिवेटेड रोड पर संकट

बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो की समीक्षा बैठक की थी, उसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जयपुर मेट्रो और जेडीए अधिकारियों की बैठक में नए मेट्रो रूट पर चर्चा हुई।

जयपुरMar 18, 2025 / 07:54 am

Lokendra Sainger

jaipur metro

जयपुर मेट्रो

राजधानी जयपुर में जगतपुरा से वैशाली नगर को जोड़ने वाले रूट पर मंथन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि पीवीसी कर्नल होशियार सिंह मार्ग (क्वींस रोड) होते हुए मेट्रो के ट्रैक को कालवाड़ तक ले जाया जाएगा। 200 फीट बाइपास से दिल्ली की ओर (सी-जोन बाइपास) जाने की बजाय पुरानी चुंगी होते हुए क्वींस रोड, वैशाली मार्ग से वैशाली सर्किल होते हुए खातीपुरा तिराहा, सिरसी रोड, जनक मार्ग, खिरणी फाटक के बाद सर्विस रोड पर ले जाना मुफीद माना गया है।
बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो की समीक्षा बैठक की थी, उसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जयपुर मेट्रो और जेडीए अधिकारियों की बैठक में नए मेट्रो रूट पर चर्चा हुई।

एलिवेटेड रोड पर संकट

बजट 2024-25 में राजमहल पैलेस होटल से कलक्ट्रेट सर्कल तक एलिवेटेड रोड की घोषणा की गई थी। इस एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जेडीए सूत्रों की मानें तो यह एलिवेटेड रोड संभव नहीं है। क्योंकि जिस हिस्से में एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है, उसमें बड़ा हिस्सा जयपुर मेट्रो फेज-2 से प्रभावित है। ऐसे में पुन: परीक्षण करवाया जाएगा।

ये होगा फायदा

इस रूट को वैशाली होते हुए कालवाड़ पुलिया को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी चल रही है। क्योंकि, कालवाड़ पुलिया तक मेट्रो का संचालन हुआ तो झोटवाड़ा और पृथ्वीराज नगर-उत्तर की कॉलोनी को फायदा मिलेगा। उधर, विद्याधर नगर भी फेज-2 से जुड़ जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: दिल्ली की ओर नहीं, पुरानी चुंगी तक आएगी मेट्रो! यहां एलिवेटेड रोड पर संकट

ट्रेंडिंग वीडियो