शिक्षा सत्र समाप्ति की ओर,पोशाक की राशि का अभी तक इंतजार


सात समंदर पार से आएंगे गो धन रक्षक, जयपुर ग्रामीण से भी बड़ी संख्या में करेंगे किसान शिरकत
जयपुर•Mar 19, 2025 / 01:26 pm•
VIKAS JAIN
जयपुर में गो धन को नष्ट या बेकार न करके उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए आगामी दिनों में नई पहल की जाएगी। 26 मार्च से जयपुर में पहली बार राष्ट्रीय किसान और गो पालक सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन में देश ही नहीं विदेशों से भी गो धन रक्षक जयपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में तीन राज्यों के राज्यपाल सहित प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि एक मंच पर आएंगे। अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत देशभर में गो आधारित प्राकृतिक कृषि और जैविक कृषि से किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
Hindi News / News Bulletin / राजधानी में पहली बार होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान व गो पालक सम्मेलन