scriptधोखा दे गया गूगल मैप, दस चक्का ट्रेलर हाइवे से भटका और संकरे बाजार में घुसा, कई दुकानों को नुकसान, पुलिस ने क्रेन से खींचा | jaipur news google-maps-misguides-trailer-truck-stuck-in-toonga-market-jam-for-hours | Patrika News
जयपुर

धोखा दे गया गूगल मैप, दस चक्का ट्रेलर हाइवे से भटका और संकरे बाजार में घुसा, कई दुकानों को नुकसान, पुलिस ने क्रेन से खींचा

Google Map Misguide: संकरी गलियों और बाजार की भीड़भाड़ के कारण ट्रेलर आगे बढ़ता गया और कई दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियां व अन्य प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंची।

जयपुरFeb 06, 2025 / 09:25 am

JAYANT SHARMA

Jaipur News: आधुनिक तकनीक कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन सकती है। ऐसा ही एक मामला बुधवार देर रात तूंगा कस्बे में देखने को मिला, जब एक भारी-भरकम ट्रेलर गूगल लोकेशन के भरोसे चल रहा था और गलती से स्टेट हाईवे छोड़कर मुख्य बाजार में घुस गया।
कैसे हुआ हादसा?

ट्रेलर चालक को जयपुर से दौसा की ओर जाना था। उसने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया, लेकिन मैप की ग़लत दिशा-निर्देश के कारण वह स्टेट हाईवे की बजाय तूंगा के व्यस्त मुख्य बाजार में पहुंच गया। संकरी गलियों और बाजार की भीड़भाड़ के कारण ट्रेलर आगे बढ़ता गया और कई दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियां व अन्य प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंची।
घंटों जाम, व्यापारियों में रोष

रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के कारण मुख्य बाजार की सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। सुबह होते-होते स्थिति और बिगड़ गई, क्योंकि बाजार खुलने के समय तक ट्रेलर वहां फंसा रहा। इससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आधा दर्जन दुकानों को नुकसान पहुंचने के बाद व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
पुलिस और क्रेन ने निकाला ट्रेलर

सूचना मिलते ही तूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रेलर को निकालने की कोशिश शुरू की। संकरी गलियों में फंसे होने के कारण ट्रेलर को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद सुबह करीब 10 बजे ट्रेलर को बाजार से हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ।
भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए कदम उठाने की जरूरत

यह घटना गूगल मैप्स पर आँख मूंदकर भरोसा करने की समस्या को उजागर करती है। प्रशासन को चाहिए कि भारी वाहनों के लिए सही मार्गदर्शन सुनिश्चित करे और ऐसे संवेदनशील स्थानों पर दिशा-निर्देश वाले संकेतक लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Hindi News / Jaipur / धोखा दे गया गूगल मैप, दस चक्का ट्रेलर हाइवे से भटका और संकरे बाजार में घुसा, कई दुकानों को नुकसान, पुलिस ने क्रेन से खींचा

ट्रेंडिंग वीडियो