scriptPoll of Polls: 9 Exit Polls में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी का दावा, दो में AAP को बढ़त, कांग्रेस खाता खुलना मुश्किल | Poll of Polls 9 Exit Polls BJP leading AAP defeat Congress Delhi election | Patrika News
राष्ट्रीय

Poll of Polls: 9 Exit Polls में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी का दावा, दो में AAP को बढ़त, कांग्रेस खाता खुलना मुश्किल

Poll Of Polls: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एग्जिट पोल (Exit Polls) के अनुमानों को खारिज करते हुए अपनी जीत पर भरोसा जताया है। वहीं दूसरी ओर BJP खेमे में जश्न शुरू हो चुका है।

भारतFeb 05, 2025 / 09:54 pm

Akash Sharma

Delhi Elections Exit Polls

Delhi Elections Poll Of Polls

Poll Of Polls: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल ने दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का अनुमान जताया है। अगर Exit polls के आंकड़ें सही साबित होते हैं तो भगवा पार्टी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करेगी। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (AAP) को बहुमत मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी (AAP) को पिछले चुनावों की तुलना में कम सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहने की उम्मीद जताई गई है। देश के 11 बड़े एग्जिट पोल्स में से 9 ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया है और 2 ने AAP को आगे दिखाया है। आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं-
Delhi Elections Exit Polls 2025
Delhi Elections Exit Polls

पूर्ण बहुमत को चाहिए 36 सीटें

दिल्ली में कुल 70 विधान सभा सीटें हैं। बता दें कि यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरुरत होगी। एग्जिट पोल में मैट्रिज (Matrize Exit Polls) ने आप को अधिकतम 37 सीटें दी हैं, जो 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के 36 के आंकड़े से सिर्फ़ एक ज़्यादा है। हालांकि मैट्रिज ने BJP को अघिकतम 40 सीटें देने का दावा किया। इसके अलावा दो अन्य पोलस्टर्स- वीप्रेसाइड और माइंड ब्रिंक ने भी AAP की जीत की भविष्यवाणी की है, जिससे पार्टी के लगातार तीसरे कार्यकाल की संभावना का संकेत मिलता है। बाकी एग्जिट पोल मतदाताओं की पसंद BJP को दिखा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।

पोल ऑफ द पोल्स के आंकड़े

दूसरी ओर पोल ऑफ द पोल्स (Poll Of Polls) के अनुसार AAP को 30 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा को 39 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में निराशाजनक रहा। कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद है। AAP ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए अपनी जीत पर भरोसा जताया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा खेमे में जश्न शुरू हो चुका है।
पोलिंग एजेंसीBJPAAPINC
Matrize35-4032-3700-01
Peoples Insight40-4425-2900-01
Peoples Pulse51-6010-1900
JVC39-4522-3100-02
Poll Diary42-5018-2500-02
P-Marq39-4921-3100-01
Chankya Strategies39-4425-2802-03
DV Research36-4426-3400
Weepreside18-2346-520-01
Mind Brink21-2544-4901
SAS38-4127-3001-03
ये भी पढ़ें: Satta Bazar: सट्टा बाजार ने चौंकाया, Exit Polls को दी चुनौती, बताया किसकी बन रही सरकार

Hindi News / National News / Poll of Polls: 9 Exit Polls में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी का दावा, दो में AAP को बढ़त, कांग्रेस खाता खुलना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो