scriptJaipur: 18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा | jaipur-news-shaadi-ke-bahane-50-lakh-ki-thagi-husband-absconds-leaving-wife | Patrika News
जयपुर

Jaipur: 18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा

Jaipur News: शादी के बाद पता चला कि वरुण पहले से किसी और के साथ लिव.इन रिलेशन में था और उसकी प्रोफाइल पूरी तरह झूठी थी।

जयपुरApr 26, 2025 / 11:56 am

JAYANT SHARMA

Shaadi Ke Bahane 50 lakh Ki Thagi: राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग पिता ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। परिवादी प्रेमकुमार ने अपने वकील रोनक के माध्यम से कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आगरा निवासी वरुण सहित 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि वरुण ने फर्जी बायोडाटा बनाकर उनकी बेटी से शादी की, फिर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर उसे लावारिस हालत में छोड़ दिया।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि उनकी बेटी की शादी 3 मार्च 2024 को वरुण से हुई थी। वरुण ने खुद को जयपुर निवासी, 18 लाख सालाना आय वाला अविवाहित शिक्षक बताया था और अपनी प्रोफाइल एक विवाह साइट पर अपलोड की थी। शादी के बाद पता चला कि वरुण पहले से किसी और के साथ लिव.इन रिलेशन में था और उसकी प्रोफाइल पूरी तरह झूठी थी।
बुजुर्ग पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस धोखे की बात उठाई, तो वरुण और उसके परिवार ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। परिवार ने बीच.बचाव किया तो झूठा समझौता पत्र बनवाकर वरुण ने भरोसा दिलाया कि वह रिश्ता निभाएगा। लेकिन कुछ समय बाद उसने खुद को आर्थिक तंगी में बताते हुए 50 लाख रुपये ले लिए और फिर 18 सितंबर 2024 को उनकी बेटी को उत्तर प्रदेश के किरावली में लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया।
परिवादी ने यह भी बताया कि आरोपी वरुण ने झूठे आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई जगह धोखाधड़ी की है और अब आगरा में एक और झूठा मुकदमा दायर कर रहा है। मामले में वरुण की सास, ननद, ननदोई और एक अन्य व्यक्ति को भी शामिल बताया गया है। प्रेमकुमार ने जयपुर के चित्रकूट थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने कोर्ट की मदद से परिवाद दर्ज कराया है। पुलिस ने अब पांच धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: 18 लाख कमाता हूं, खुश रहेगी आपकी बेटी, ससुर ने भी दे दिए पचास लाख… फिर हुआ बहुत बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो