scriptJaipur Weather: पिंकसिटी की आबोहवा बेहद खराब, नवंबर-दिसंबर जैसे एक्यूआइ पहुंचा 350 पार | Jaipur Pink City's air quality is very bad, AQI crossed 350 in November-December | Patrika News
जयपुर

Jaipur Weather: पिंकसिटी की आबोहवा बेहद खराब, नवंबर-दिसंबर जैसे एक्यूआइ पहुंचा 350 पार

जयपुर में तीन दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी होने से शहर की आबोहवा बेहद खराब हो रही है, वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने लगा है।

जयपुरApr 22, 2025 / 07:18 am

anand yadav

Weather News
Air Pollution:राजस्थान की राजधानी जयपुर की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। सोमवार को गुलाबीनगर में वायु प्रदूषण का स्तर बिगड़कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) नवंबर-दिसंबर के जैसे 200 से 368 तक पहुंच गया है। लोगों के सांस लेने के लिए यह हवा बेहद खराब होती है। सुबह जयपुर का औसतन एक्यूआइ 243 तक पहुंच गया। शाम को जरूर थोड़ी राहत मिली और औसतन एक्यूआइ 208 रहा।

पिछले तीन दिन में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर

गुलाबी नगर में पिछले 3 दिन से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। यह मध्यम श्रेणी से बढ़कर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। जबकि एक सप्ताह पहले शहर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआइ 100 से नीचे था, जो ठीक श्रेणी में माना जाता है। 20 अप्रेल को शहर का औसतन एक्यूआइ 255 और 21 अप्रेल को 243 रहा। शहर के सीतापुरा क्षेत्र में सबसे अधिक हवा प्रदूषित है। यहां सोमवार सुबह एक्यूआइ 368 रहा, जो गंभीर श्रेणी में माना गया है।
इसके अलावा मुरलीपुरा क्षेत्र का एक्यूआइ 294 रहा, जबकि मानसरोवर का 230 और शास्त्री नगर क्षेत्र का एक्यूआइ 227 रहा। वायु प्रदूषण के कारण यहां की हवा खराब हो चुकी है। सिर्फ शहर में आदर्श नगर क्षेत्र में ही एक्यूआइ 175 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। जयपुर में इन दिनों धूलभरी हवाएं चलने और वाहनों से निकल रहे जहरीले धुएं के कणों से भी वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Monsoon:

इस बार भी मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, बंपर बारिश की संभावना, जानें ताजा अपडेट

धूल के आकार के कणों में अधिकता

शहर में पीएम 2.5 और पीएम-10 माइक्रोन आकार के धूल के कणों का स्तर भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। शहर में इनका स्तर 450 को पार कर गया, जो गंभीर श्रेणी है। इस समय मिट्टी में नमी कम हो जाती है, थोड़ी सी हवा चलते ही धूल उड़ती है। इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
-डॉ. विजय सिंघल, पूर्व मुख्य अभियंता, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल

Hindi News / Jaipur / Jaipur Weather: पिंकसिटी की आबोहवा बेहद खराब, नवंबर-दिसंबर जैसे एक्यूआइ पहुंचा 350 पार

ट्रेंडिंग वीडियो