इस बार भी मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, बंपर बारिश की संभावना, जानें ताजा अपडेट
धूल के आकार के कणों में अधिकता
शहर में पीएम 2.5 और पीएम-10 माइक्रोन आकार के धूल के कणों का स्तर भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। शहर में इनका स्तर 450 को पार कर गया, जो गंभीर श्रेणी है। इस समय मिट्टी में नमी कम हो जाती है, थोड़ी सी हवा चलते ही धूल उड़ती है। इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।-डॉ. विजय सिंघल, पूर्व मुख्य अभियंता, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल