scriptPollution: रंगाई-छपाई की इकाइयों पर प्रदूषण मंडल का शिकंजा, द्रव्यवती नदी में दूषित पानी छोड़ा तो गिरेगी गाज | Jaipur Pollution Board tightens its grip on dyeing and printing units, action will be taken if polluted water is released in Dravyavati river | Patrika News
जयपुर

Pollution: रंगाई-छपाई की इकाइयों पर प्रदूषण मंडल का शिकंजा, द्रव्यवती नदी में दूषित पानी छोड़ा तो गिरेगी गाज

सांगानेर में रंगाई-छपाई की फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है, द्रव्यवती नदी में दूषित पानी डालने पर फैक्ट्रियों के अब कटेंगे बिजली कनेक्शन

जयपुरApr 19, 2025 / 10:42 am

anand yadav

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर की रंगाई-छपाई की फैक्टरियों ने अगर सीधे द्रव्यवती नदी में दूषित पानी छोड़ा तो कार्रवाई होगी। ऐसी फैक्टरियों का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। हालांकि यह कार्रवाई कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से कनेक्टिविटी नहीं करने वाली फैक्टरियों पर ही होगी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने ऐसी इकाइयों को सीईटीपी से कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए 20 मई तक का समय दिया है। जो इकाइयां सीईटीपी से कनेक्टिविटी नहीं जोड़ेंगी, उनको खुद का इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लगाना जरूरी होगा।

20 मई तक का दिया समय

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में शुक्रवार को सीईटीपी को लेकर बैठक हुई। मंडल अध्यक्ष अपर्णा अरोरा ने सीईटीपी को पूरी तरह से चालू करने को लेकर निर्देश दिए। इसके लिए सीईटीपी की मरम्मत का काम और सभी इकाइयों की कनेक्टिविटी का काम 20 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सीईटीपी को चालू कर दिया जाएग

तो नहीं दी जाएगी अनुमति

सांगानेर इलाके में संचालित औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले दूषित पानी को लेकर राज्य सरकार अब सख्त हो गई हैं। सांगानेर की करीब 500 इकाइयां ऐसी है, जो सीईटीपी से जुड़ी नहीं है। इन इकाइयों को खुद का इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) लगाना अब अनिवार्य होगा। ऐसी कोई भी इकाई जो न तो सीईटीपी से जुडी है और न ही खुद का ईटीपी है, उन्हें संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी भी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Jaipur / Pollution: रंगाई-छपाई की इकाइयों पर प्रदूषण मंडल का शिकंजा, द्रव्यवती नदी में दूषित पानी छोड़ा तो गिरेगी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो