scriptजयपुर RTO में कई लग्जरी कारें है सीज, कार मालिक नहीं आ रहे छुड़ाने, अब परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला | Jaipur RTO Many Luxury Cars Seized Car Owners are not Coming to Rrelease them Now Transport Department Big Decision | Patrika News
जयपुर

जयपुर RTO में कई लग्जरी कारें है सीज, कार मालिक नहीं आ रहे छुड़ाने, अब परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Jaipur RTO News : जयपुर आरटीओ में करोड़ों रुपए की लग्जरी कारें धूल फांक रहीं हैं। मालिक इन कारों को छुड़ाने नहीं आ रहे हैं। अब राजस्थान परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला।

जयपुरMar 30, 2025 / 11:19 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur RTO Many Luxury Cars Seized Car Owners are not Coming to Rrelease them Now Transport Department Big Decision
Jaipur RTO News : राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से मार्च में अवैध वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में जयपुर में अवैध रूप से दौड़तीं लग्जरी कारों पर भी कार्रवाई की गई है। ऐसे वाहनों को सीज किया गया है। इन लग्जरी कारों की कीमत 1 से 2 करोड़ रुपए है। अब संचालक इन कारों को छुड़ाने के लिए भी नहीं आ रहे हैं। ये कारें आरटीओ कार्यालयों में धूंल फांक रही हैं। इसके पीछे कारण है कि सीज कारों का टैक्स के साथ जुर्माना करीब 25 लाख रुपए तक वसूला जा रहा है। भारी जुर्माना देख लोग कारों को छुड़ाने भी नहीं आ रहे हैं। जयपुर में विशेष तौर से हरियाणा और दिल्ली (एनसीआर) के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। लोग एनसीआर से पुरानी लग्जरी कार खरीदकर जयपुर में चलाकर शौक तो पूरा कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान का टैक्स नहीं दे रहे। इसीलिए विभाग की ओर से जयपुर में ऐसे वाहनों की धरपकड़ शुरू हो गई है।

अब नीलामी की तैयारी

आरटीओ सेकंड के परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी के अनुसार सीज होने और भारी जुर्माना होने के बाद लोग अब इन वाहनों को छुड़ाने नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को नीलाम करने का निर्णय लिया है। जब्त कई वाहनों के मालिकों ने अब तक तय कर, पेनल्टी व अन्य शुल्क जमा कर उन्हें रिलीज नहीं करवाया है।

जयपुर में ऐसे करीब 10 हजार वाहन

इन वाहनों के संचालन को टैक्स चोरी के अपराध में माना जा रहा है। आरटीओ की मानें तो जयपुर में ऐसी करीब 10 हजार कारें हैं जो दूसरे राज्यों से लाकर चलाई जा रही हैं। मार्च में राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए आरटीओ की ओर से इन वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नियमानुसार देखें तो दूसरे राज्यों के वाहन राजस्थान में एक महीने से अधिक संचालित हुए हैं तो उनको वन टाइम टैक्स देना होता है। ऐसे वाहनों पर आरटीओ की ओर से जुर्माना लगाया जाता है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर RTO में कई लग्जरी कारें है सीज, कार मालिक नहीं आ रहे छुड़ाने, अब परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो