कश्मीर घाटी का 60-70 फीसदी पैकेज कैंसल
ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक राजस्थान से कश्मीर, कटरा, लद्दाख और पहलगाम की बुकिंग कैंसल हो रही हैं। सबसे ज्यादा कैंसिलेशन ग्रुप्स और कपल्स की ओर से आए हैं। एजेंसी संचालक सुनिल शांडिल्य ने बताया कि मई-जून की सीजनल बुकिंग्स में अब तक 60-70 फीसदी पैकेज कैंसल हो चुके हैं।इन स्थानों का पर्यटक कर रहे हैं रुख
सुनिल शांडिल्य के अनुसार लोग अब औली, टेहरी गढ़वाल, देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन इन क्षेत्रों के लिए 25-30 लोग जानकारियां ले रहे हैं। जम्मू तक ट्रेन टिकट बुक करा चुके यात्री अब पठानकोट से धर्मशाला और मैकलोडगंज की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स जैसे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से चौंकाने वाली खबर, एक साल में 16 बाघ-बाघिन लापता
एआइ से डिजाइन करवा रहे टूर पैकेज
टूर ऑपरेटर रिया ने बताया कि एआइ ने यात्रा की दुनिया को आसान और तेज बना दिया है। अब टूर पैकेज बनाना पहले से ज्यादा आसान, सस्ता और आपकी पसंद के अनुसार हो गया है। एआइ सर्च हिस्ट्री, सोशल मीडिया और पसंद को देखकर ऐसा पैकेज बना रहा है। हनीमून, धार्मिक यात्रा जैसे खास पैकेज भी एआइ से तैयार किए जा रहे हैं। आइआरसीटीसी जैसे प्लेटफॉर्म रेल, बस और लाइट को मिलाकर पूरा पैकेज देते हैं।खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज
ये हैं पर्यटकों के लिए खास पैकेज
डेस्टिनेशन – ड्यूरेशन – पैकेज कीमत1- औली-मसूरी-देहरादून 5 नाइट/6 डेज 30-35 हजार।
2- देहरादून-मसूरी-ऋषिकेश 5 नाइट/6 डेज 25-30 हजार।
3- मुक्तेश्वर-नैनीताल-जिम कॉर्बेट 6 नाइट/7 डेज 50 हजार।
4- कुल्लू-मनाली-स्पीति 5 नाइट/6 डेज 40 हजार।
5- धर्मशाला-डलहौजी-मैक्लोडगंज 5 नाइट/6 डेज 30-45 हजार।
6- बेंगलुरु-मैसूर-कुर्ग 3 नाइट/4 डेज 60 हजार।
7- कोच्चि-मुन्नार-तिकड़ी-एलेप्पी 3 नाइट/4 डेज 65 हजार।