scriptकश्मीर घाटी का 70 प्रतिशत टूर पैकेज रद्द, अब पर्यटक इन स्थानों की कर रहे बुकिंग, AI से ले रहे मदद | Kashmir Valley 70 Percent Tour Packages Cancelled Now Tourists are Booking These Places Taking help AI | Patrika News
जयपुर

कश्मीर घाटी का 70 प्रतिशत टूर पैकेज रद्द, अब पर्यटक इन स्थानों की कर रहे बुकिंग, AI से ले रहे मदद

Rajasthan News : कश्मीर में हमले के बाद बदला पर्यटकों का मूड बदल गया है। राजस्थान में अब तक करीब 70 प्रतिशत टूर पैकेज रद्द कर दिए गए हैं। अब एआइ की मदद से अपना स्मार्ट टूर पैकेज डिजाइन करवा रहे हैं। कश्मीर घाटी छोड़कर पर्यटक इन स्थानों की बुकिंग कर रहे हैं। जानें।

जयपुरApr 27, 2025 / 10:33 am

Sanjay Kumar Srivastava

Kashmir Valley 70 Percent Tour Packages Cancelled Now Tourists are Booking These Places Taking help AI
Rajasthan News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर घाटी समेत आसपास के क्षेत्रों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। इस घटना का सीधा असर पर्यटन पर पड़ा है। हर साल गर्मियों में बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर, कटरा और पहलगाम की ओर रुख करते थे, लेकिन इस बार माहौल बदला-बदला नजर आ रहा है। अब पर्यटक नए और शांत पर्यटन स्थलों की ओर मुड़ने लगे हैं।

कश्मीर घाटी का 60-70 फीसदी पैकेज कैंसल

ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक राजस्थान से कश्मीर, कटरा, लद्दाख और पहलगाम की बुकिंग कैंसल हो रही हैं। सबसे ज्यादा कैंसिलेशन ग्रुप्स और कपल्स की ओर से आए हैं। एजेंसी संचालक सुनिल शांडिल्य ने बताया कि मई-जून की सीजनल बुकिंग्स में अब तक 60-70 फीसदी पैकेज कैंसल हो चुके हैं।

इन स्थानों का पर्यटक कर रहे हैं रुख

सुनिल शांडिल्य के अनुसार लोग अब औली, टेहरी गढ़वाल, देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन इन क्षेत्रों के लिए 25-30 लोग जानकारियां ले रहे हैं। जम्मू तक ट्रेन टिकट बुक करा चुके यात्री अब पठानकोट से धर्मशाला और मैकलोडगंज की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स जैसे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से चौंकाने वाली खबर, एक साल में 16 बाघ-बाघिन लापता

एआइ से डिजाइन करवा रहे टूर पैकेज

टूर ऑपरेटर रिया ने बताया कि एआइ ने यात्रा की दुनिया को आसान और तेज बना दिया है। अब टूर पैकेज बनाना पहले से ज्यादा आसान, सस्ता और आपकी पसंद के अनुसार हो गया है। एआइ सर्च हिस्ट्री, सोशल मीडिया और पसंद को देखकर ऐसा पैकेज बना रहा है। हनीमून, धार्मिक यात्रा जैसे खास पैकेज भी एआइ से तैयार किए जा रहे हैं। आइआरसीटीसी जैसे प्लेटफॉर्म रेल, बस और लाइट को मिलाकर पूरा पैकेज देते हैं।
यह भी पढ़ें

खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज

ये हैं पर्यटकों के लिए खास पैकेज

डेस्टिनेशन – ड्यूरेशन – पैकेज कीमत
1- औली-मसूरी-देहरादून 5 नाइट/6 डेज 30-35 हजार।
2- देहरादून-मसूरी-ऋषिकेश 5 नाइट/6 डेज 25-30 हजार।
3- मुक्तेश्वर-नैनीताल-जिम कॉर्बेट 6 नाइट/7 डेज 50 हजार।
4- कुल्लू-मनाली-स्पीति 5 नाइट/6 डेज 40 हजार।
5- धर्मशाला-डलहौजी-मैक्लोडगंज 5 नाइट/6 डेज 30-45 हजार।
6- बेंगलुरु-मैसूर-कुर्ग 3 नाइट/4 डेज 60 हजार।
7- कोच्चि-मुन्नार-तिकड़ी-एलेप्पी 3 नाइट/4 डेज 65 हजार।

Hindi News / Jaipur / कश्मीर घाटी का 70 प्रतिशत टूर पैकेज रद्द, अब पर्यटक इन स्थानों की कर रहे बुकिंग, AI से ले रहे मदद

ट्रेंडिंग वीडियो