इस अवधि के दौरान रोडवेज ने कुल 3.92 लाख किलोमीटर का संचालन करते हुए 220.57 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया। रोडवेज की इन बसों से लगभग 2.80 लाख यात्रियों ने यात्रा की। पिछले वर्ष की तुलना में बड़ी बढ़त
पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में इस बार रोडवेज का प्रदर्शन बेहतर रहा। वर्ष 2024 में खाटूश्यामजी मेले के दौरान रोडवेज ने 3.40 लाख किलोमीटर का संचालन कर 185.10 लाख रुपए की आय अर्जित की थी और इस दौरान करीब 1.92 लाख यात्रियों को सेवा दी गई थी। इस वर्ष आय और यात्रियों की संख्या दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों की संख्या और संचालन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।