scriptKirodi Lal Meena : किरोड़ीलाल मीणा से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा ने दिया झटका, फोन टैपिंग का है मामला | Kirodi Lal News related to Kirodi Lal Meena, BJP gave a big blow, it is a matter of phone tapping | Patrika News
जयपुर

Kirodi Lal Meena : किरोड़ीलाल मीणा से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा ने दिया झटका, फोन टैपिंग का है मामला

किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

जयपुरFeb 10, 2025 / 08:38 pm

Manish Chaturvedi

Kirodi Lal Meena

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

जयपुर। किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा की ओर से किरोड़ीलाल मीणा को नोटिस दिया गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नोटिस जारी कर मीणा से जवाब मांगा है। नोटिस के आधार पर किरोड़ी के फोन टैपिंग के बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है।
नोटिस में पार्टी ने कहा कि आप भाजपा के सदस्य है और पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी है। आपने पिछले दिनों मंत्रिपरिषद से इस्तीफे की खबर मीडिया में प्रकाशित करवाई और सार्वजनिक रूप से बयान देकर भाजपा नीत सरकार पर फोन टैप कराने का आरोप लगाया, जो असत्य है।
आपने बयान देकर भाजपा की बहुमत वाली सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया। आपका उपरोक्त कृत्य पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की परिभाषा में आता है। नोटिस में कहा गया कि आपके उपरोक्त बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासनहीनता माना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है। आप आरोपों पर तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपको उपरोक्त आरोप के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है।
बता दें कि सात फरवरी को राजस्थान विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के मामले को विपक्ष ने उठाया और सतापक्ष पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया को बताया था कि मेरे लिए सीआईडी लाई जा रही है और मेरा फोन टैप हो रहा है। मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया था। मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है।

Hindi News / Jaipur / Kirodi Lal Meena : किरोड़ीलाल मीणा से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा ने दिया झटका, फोन टैपिंग का है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो