scriptजानें क्यों लोगों की बढ़ रही पिंक सिटी में बसने की चाहत, लग्जरी ईको फ्रेंडली घर पहली पसंद | Know why people are increasingly wanting to settle in Pink City luxury eco-friendly homes are first choice | Patrika News
जयपुर

जानें क्यों लोगों की बढ़ रही पिंक सिटी में बसने की चाहत, लग्जरी ईको फ्रेंडली घर पहली पसंद

Luxury-Eco Friendly Homes in Jaipur: राजस्थान की पिंक सिटी यानी राजधानी जयपुर में लोगों के बसने की चाहत दिन-ब-दिन बढ़ रही है। लग्जरी ईको फ्रेंडली घर लेना लोगों की पहली पसंद बन रही है। शहर से 20-25 किलोमीटर दूर जाकर भी लोग घर खरीद रहे हैं।

जयपुरMay 26, 2025 / 11:09 am

Kamal Mishra

Luxury-Eco Friendly Homes in Jaipur

ईको फ्रेंडली घर (फोटो- एआई)

How To Buy House in Jaipur: पिंकसिटी में लोग अपना आशियाना बनाना चाहते हैं। इसकी पुष्टि समय-समय पर तमाम रिपोर्ट भी कर रही हैं। मुख्य शहर से 20 से 25 किमी दूर जाकर भी लोग रहना पंसद कर रहे हैं, जिस तरह से मेट्रो का दायरा बढ़ाने की तैयारी चल रही है, उससे शहर की दूरियां कम हो जाएंगी।

प्रॉपइक्विटी (2025) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में जयपुर में घरों की बिक्री पांच फीसदी बढकर 10,695 यूनिट तक पहुंच गई। वहीं, बिक्री मूल्य 39 फीसदी से बढ़कर 8,388 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि प्रीमियम और लग्जरी आवास परियोजनाओं में लोगों की बढ़ती रूचि की वजह से भी हुई है। रियल एस्टेट के जानकार मानते हैं, जो लोग अभी शहर से दूर जाकर बस रहे हैं, उन्हें एक दशक बाद फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें

सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना पीएम मोदी का साहसिक निर्णय : सीएम भजनलाल


एक रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर टीयर-2 सिटीज में सबसे आगे है। यहां पिछले कुछ वर्षों में 65 फीसदी तक वृद्धि हुई है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया कि जयपुर में ऐसे बहुमंजिला अपार्टमेंट की मांग बढ़ रही है, जिनमें क्लब हाउस और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हों। यह रुझान पारंपरिक लो-राइज संरचनाओं से शिफ्ट को दर्शाता है।


इस पर भी ग्राहक दे रहे ध्यान


एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि जयपुर में घर खरीदते समय लोग स्मार्ट होम तकनीक और इको-फीचर्स की भी मांग करते हैं। वर्षा जल संचयन, सौर पैनल और एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइनों पर ध्यान दिया जा रहा है।


मांग बढ़ने के कारण (किफायती, लग्जरी और प्रीमियम आवास)


जेडीए की ओर से आवासीय योजनाएं लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा आवासन मंडल भी फ्लैट के प्रोजेक्ट लेकर आया है। पिछली बार जेडीए की योजनाओं में भारी रुझान देखने को मिला था। उच्च आय वर्ग और निवेशकों की रुचि के कारण प्रीमियम प्रोजेक्ट्स की जयपुर में कमी नहीं है।

Hindi News / Jaipur / जानें क्यों लोगों की बढ़ रही पिंक सिटी में बसने की चाहत, लग्जरी ईको फ्रेंडली घर पहली पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो