scriptएक ही चिता पर 3 का अंतिम संस्कार, मच गया कोहराम, 2 सगे भाइयों और बालिका का शव देखकर रो पड़ा पूरा गांव | Last rites of three people who were hit by a train at CBI gate were performed | Patrika News
जयपुर

एक ही चिता पर 3 का अंतिम संस्कार, मच गया कोहराम, 2 सगे भाइयों और बालिका का शव देखकर रो पड़ा पूरा गांव

एक ही चिता पर हुआ 3 का अंतिम संस्कार, घर में मच गया कोहराम, 2 सगे भाइयों और बालिका का शव देखकर रो पड़ा पूरा गांव

जयपुरApr 22, 2025 / 08:27 am

Anil Prajapat

Railway-Track-Sumit-Suicide-Case-1
जयपुर। जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर रविवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत का शिकार हुए एक ही परिवार के तीन सदस्यों का सोमवार को जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि सुमित का रेलवे लाइन पर पैर फंस गया था। उसका भाई व बेटी उसे खींच नहीं पाए और तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
गौरतलब है कि घटना में 40 वर्षीय सुमित सेन, उसका 44 वर्षीय बड़ा भाई गणेश और 15 वर्षीय बेटी निशा की मौत हो गई थी। परिजन ने बताया कि सुमित शुक्रवार को परिवार सहित गांव आया था। गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार को परिवार सहित जयपुरिया हॉस्पिटल के नजदीक जय अंबे नगर घर लौट आया था।
आखिर किस बात से सुमित नाराज होकर सीबीआइ फाटक पर पहुंच गया। उसके पीछे सुमित का बड़ा भाई गणेश और बेटी निशा भी वहां पहुंच गए। सुमित ट्रेन की पटरी से नहीं हट रहा था और भाई व बेटी उसे रेलवे पटरियों से हटाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें

… देखो पापा रेल पटरी से नहीं हट रहे, रिश्तेदार को बेटी ने फोन कर कहा, इस बीच दर्दनाक हादसा, 3 मरे

 Railway Track Sumit Suicide Case

उठी तीन अर्थियां तो रो पड़ा गांव

जगतपुरा में ट्रेन हादसे के शिकार हुए उपखण्ड के सेदरिया गांव के दो सगे भाइयों व एक बालिका समेत तीन जनों के क्षत-विक्षत शव सोमवार को जैसे ही उनके गांव सेदरिया पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। अंतिम संस्कार में शामिल हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। तीनों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। शव पहुंचते ही मृतक गणेश सैन की पत्नी मीनू व मृतक सुमित उर्फ हीरालाल सैन की पत्नी मांगी देवी गश खाकर गिर पड़ीं।
दिलाया जाए मुआवजा

चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, दोसरा सरपंच गडूली देवी, पंसस कैलाश चौधरी, वेदप्रकाश पारीक ने जिला कलक्टर से हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की गुहार की है।

Hindi News / Jaipur / एक ही चिता पर 3 का अंतिम संस्कार, मच गया कोहराम, 2 सगे भाइयों और बालिका का शव देखकर रो पड़ा पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो