scriptLiquor Ban: राजस्थान के इन शहरों में सात से नौ जनवरी तक नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण | Liquor will not be sold in these cities of Rajasthan from 7th to 9th January, know the reason | Patrika News
जयपुर

Liquor Ban: राजस्थान के इन शहरों में सात से नौ जनवरी तक नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

Liquor Ban: राजस्थान में नए साल के पहले पखवाड़े में दो दिन सूखा दिवस रहेगा। इसमें सात जनवरी से नौ जनवरी तक शराब की दुकानें कुछ शहरों में बंद रहेगी।

जयपुरDec 27, 2024 / 03:09 pm

rajesh dixit

Liquor Shop
जयपुर। राज्य के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए 9 जनवरी,2025 को होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नलिनी कठोतिया ने बताया कि 31 अगस्त 2024 तक खाली हुए पदों में बांसवाड़ा की कुशलगढ़ नगरपालिका (अध्यक्ष/वार्ड 17), चित्तौडगढ़़ की कपासन नगरपालिका (वार्ड 17), दौसा की दौसा नगरपालिका (वार्ड 17), हनुमानगढ़ की पीलीबंगा नगरपालिका (अध्यक्ष), जयपुर की फुलेरा नगरपालिका (वार्ड 18), झालावाड़ की झालावाड़ नगरपालिका (वार्ड 13), जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर नगरपालिका (वार्ड 30), सवाई माधोपुर की सवाई माधोपुर नगरपालिका (वार्ड 55), और सीकर की रींगस नगरपालिका (अध्यक्ष/वार्ड 12) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Good News: नौकरी की तलाश खत्म, राजस्थान में 72000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू

संयुक्त शासन सचिव वित्त (आबकारी) विभाग जसवंत सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में रिक्त पदों के उपचुनाव 9 जनवरी 2025 को होंगे। मतदान क्षेत्रों और उनके आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में 7 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे से 9 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Liquor Ban: राजस्थान के इन शहरों में सात से नौ जनवरी तक नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो