scriptWeather Alert: 60 KMPH की रफ्तार से तूफानी हवा करेगी बेहाल, टूटकर बरसेंगे काले बादल, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी | Meteorological Department has issued a warning of heavy rain in Barmer and Jalore of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: 60 KMPH की रफ्तार से तूफानी हवा करेगी बेहाल, टूटकर बरसेंगे काले बादल, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain Alert: मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।

जयपुरMay 06, 2025 / 05:50 am

Rakesh Mishra

Heavy Rain Alert
IMD Heavy Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर जारी है। सोमवार को राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के शहरों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। उदयपुर जिले के भीमल, खेमली, घासा क्षेत्र में नींबू के आकार के ओले गिरे। जोधपुर में करीब 25 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसी प्रकार सीकर में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। अजमेर में 10, वनस्थली में 7, बाड़मेर में 8 और फलोदी में 13 मिलीमीटर बारिश हुई।

संबंधित खबरें

ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी, झोंकेदार तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं बाड़मेर और जालोर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। यहां भी मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। बता दें कि सोमवार सुबह से ही कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। मौसम में बदलाव से सात शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया। इसी प्रकार अधिकतर शहरों में दिन का 35 डिग्री से नीचे चला गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र राजस्थान के ऊपर है। तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य में जारी रहने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

भीलवाड़ा : मंडी में भीगा अनाज

भीलवाड़ा जिले में सुबह से ही घटाएं छाने के साथ अंधड़ का दौर चला। इससे टिन-टप्पर उड़ गए और कई पेड़ धाराशायी हो गए। करीब आधा घंटे तक तेज बरसात हुई। दोपहर में कुछ देर धूप निकली। शाम चार बजे बाद फिर से घटाएं छाने के साथ बारिश हुई। इससे कृषि उपज मंडी में खुले में पड़ा अनाज भीग गया। एफसीआइ गोदाम की ओर से भी की गई सरकारी खरीद का गेहूं भी भीग गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: 60 KMPH की रफ्तार से तूफानी हवा करेगी बेहाल, टूटकर बरसेंगे काले बादल, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो