scriptShiv Mahapuran Katha: ‘ परिवार के साथ रहकर भी साधना संभव, भगवान शिव के जीवन से मिलती है सीख ’ | Shiv Mahapuran Katha, 'Sadhana is possible even while living with family, we learn from the life of Lord Shiva' | Patrika News
जयपुर

Shiv Mahapuran Katha: ‘ परिवार के साथ रहकर भी साधना संभव, भगवान शिव के जीवन से मिलती है सीख ’

Amarnath Kedarnath Yatra: आज बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं। शुरुआत घर के पास बने मंदिरों से करनी चाहिए।

जयपुरMay 06, 2025 / 10:15 am

rajesh dixit

Pandit-Pradeep-Mishra
Pandit Pradeep Mishra: जयपुर. ‘भगवान शिव किसी विशेष पूजा या जाप के मोहताज नहीं हैं। वे भाव के भूखे होते हैं और जैसी भावना से उन्हें पुकारा जाए, वो वैसे ही स्वीकार करते हैं। आज बच्चे मंदिर नहीं जाते लेकिन अमरनाथ, केदारनाथ जाने की बातें करते हैं। शुरुआत घर के पास बने मंदिरों से करनी चाहिए।’ विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित शिवमहापुराण कथा में सोमवार को यह प्रवचन कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने दिए।

संबंधित खबरें

कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन भी कथा सुनी। पं. मिश्रा ने कहा कि शिवजी ने न पत्नी को छोड़ा, न बच्चों को, न अपना घर। हम से भी यही अपेक्षा है कि परिवार को साथ रखकर साधना करें। भगवान शिव से यही सीख लेनी चाहिए। आखिरी दिन बुधवार को कथा का समय सुबह 8 बजे से रहेगा।
यह भी पढ़ें

Housing Scheme: चूक मत जाना मौका, घर खरीदने की सोच रहे हैं, 50% की छूट के साथ आया सुनहरा ऑफर

पास धारकों की जांच

आयोजन समिति के संयोजक राजन शर्मा एवं सचिव अनिल संत ने बताया कि बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कथा स्थल पर एंट्री पास सिस्टम लागू करना पड़ा। कुछ लोगों ने फर्जी पास बांट दिए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गेट पर पास धारकों की जांच शुरू कर दी है।
पार्षद महेश अग्रवाल व दीपक गर्ग ने बताया कि अन्नपूर्णा भोजनशाला में हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी बनाने वाले हलवाइयों को समानित किया गया।

यह भी पढ़ें

Shiv Mahapuran: शिव केवल पूज्य नहीं, बल्कि समस्त सृष्टि के कल्याणकारी शक्ति स्वरूप

Hindi News / Jaipur / Shiv Mahapuran Katha: ‘ परिवार के साथ रहकर भी साधना संभव, भगवान शिव के जीवन से मिलती है सीख ’

ट्रेंडिंग वीडियो