Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल को मनोरोग इलाज की जरूरत, आरोपों पर भड़के मंत्री कन्हैयालाल
BJP Attack on Beniwal: मंत्री कन्हैयाल ने कहा कि ‘सांसद बेनीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जिसकी वजह से वे भाजपा विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।’
जयपुर । पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल ने रालोपा के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सांसद महोदय को मनोरोग चिकित्सक से इलाज की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि भजनलाल सरकार में बेनीवाल की ब्लैकमेलिंग नहीं चल रही है, जिसकी वजह से वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
हाल में ही में नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। अब पीएचईडी मंत्री ने बेनीवाल के आरोपों पर कड़ा प्रहार किया है। मंत्री ने सांसद को मनोरोग चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दे डाली। मंत्री ने कहा कि भजनलाल सरकार में उनकी गुंडागर्दी नहीं चल रही है, जिसकी वजह से वे बौखला गए हैं।
खींवसर हार का दर्द नहीं झेल पा रहे
मंत्री ने कहा कि बेनीवाल जब से खींवसर का चुनाव हारे तभी से बौखला गए हैं। मंत्री ने कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कन्हैयालाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने खींवसर विधानसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार में बेनीवाल की पार्टी के लोगों की गुंडागर्दी नहीं चल पाई, जिससे वो परेशान हैं।
सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयानबाजी
कन्हैयालाल ने कहा कि बौखलाहट में अब हनुमान बेनीवाल कभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तो कबी मंत्री केके विश्नोई पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की बयानबाजी समाज के लिए ठीक नहीं है।
SI भर्ती रद्द करने और RPSC के पुनर्गठन की मांग
मंत्री ने कहा कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जिसकी वजह से वे भाजपा विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। दरअसल, हनुमान बेनीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ SI भर्ती रद्द करने और RPSC का पुनर्गठन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा पिछले दिनों उन्होंने मंत्री केके विश्नोई पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।