scriptलापता महिला का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, 2 दिन बाद बेटों की शादी; खुशियों के बीच पसरा मातम | Missing woman body found in a well | Patrika News
जयपुर

लापता महिला का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, 2 दिन बाद बेटों की शादी; खुशियों के बीच पसरा मातम

घर में शादी के माहौल के चलते परिवार पिछले दो दिनों से लाडा देवी की तलाश में था।लेकिन, महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई।

जयपुरApr 28, 2025 / 02:43 pm

Anil Prajapat

Lada-Devi

मृतका लाडा देवी

ड्योढी (जयपुर)। निकटवर्ती सिनोदिया पंचायत के पणिहारी गांव निवासी महिला का शव खंडेल गांव के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मूंडवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बन्नाराम चौधरी ने बताया कि सिनोदिया पंचायत के पणिहारी गांव निवासी लाडा देवी पत्नी नंदाराम तेतरवाल (50) दो दिन से लापता थी। जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लाडा देवी के बेटों की शादी 30 अप्रेल को होने वाली थी। घर में शादी के माहौल के चलते परिवार पिछले दो दिनों से लाडा देवी की तलाश में था।

संबंधित खबरें

रविवार सुबह मृतका का शव खंडेल गांव के जलदाय विभाग के सरकारी कुएं में मिला। मौके पर पहुंची फुलेरा थाना पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। बाद में फुलेरा अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। शादी की तैयारियों के बीच जब महिला का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। ऐसे में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें

मौलाना ने रेप कर युवती का बनाया अश्लील VIDEO… निकाह के लिए नहीं मानी तो पहुंचा कॉलेज; लोगों ने दबोचा

दूदू में शव मिलने से सनसनी

इधर, दूदू शहर में हाईवे के जयपुर रोड पर बस स्टॉपेज के पास केबिन में एक जने का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर थानाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी में रखवाया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त फागी निवासी कानाराम पुत्र आनंदीलाल माली के रूप में हुई है। पुलिस अब मौत के कारणों की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भतीजे दिनेश कुमार माली ने रिपोर्ट दी है।

Hindi News / Jaipur / लापता महिला का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, 2 दिन बाद बेटों की शादी; खुशियों के बीच पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो