Mousam: बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, जयपुर-अलवर समेत इन 8 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 8 शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। जनवरी में मौसम भी गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है। कभी तापमान में गिरावट तो कभी बढ़ोतरी नजर आ रही है। कोहरा, शीतलहर और मौसम साफ होने के बाद कभी भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 8 शहरों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। इधर, श्रीगंगानगर, नागौर और बारां जिले में आज सुबह छाए घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा।
Hindi News / Jaipur / Mousam: बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, जयपुर-अलवर समेत इन 8 जिलों में अलर्ट