scriptNEET-UG : पेपर लीक की अफवाहों पर NTA सख्त, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी | NEET-UG 2024: NTA strict on paper leak rumors, Rajasthan Police issued advisory | Patrika News
जयपुर

NEET-UG : पेपर लीक की अफवाहों पर NTA सख्त, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

NEET: अफवाह फैलाने वालों पर NTA सख्त, सोशल मीडिया पर नजर, राजस्थान पुलिस की NEET अभ्यर्थियों को सलाह – न करें अफवाहों पर यकीन।

जयपुरMay 02, 2025 / 12:02 pm

rajesh dixit

NEET UG 2025: न पेन, न पानी… नीट एग्जाम में ये सबकुछ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, 4 मई को होगी परीक्षा, यहां जानें Details
Neet Exam Rajasthan Police alert: जयपुर। देशभर में लाखों छात्रों द्वारा दी जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, लेकिन अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इन अफवाहों पर सख्ती दिखाते हुए बड़ा कदम उठाया है। वहीं, राजस्थान पुलिस ने भी छात्रों के हित में एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। दो दिन बाद 4 मई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) का पेपरलीक होने के फर्जी दावों से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) हैरान है।
NTA के अनुसार, परीक्षा से दो दिन पहले पेपर लीक के झूठे दावे किए जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। जांच में सामने आया कि 106 टेलीग्राम चैनल और 6 इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं। इन चैनलों को बंद करने और ग्रुप एडमिन की जानकारी देने के लिए NTA ने टेलीग्राम व इंस्टाग्राम से संपर्क किया है। साथ ही, गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) को भी यह जानकारी भेजी गई है।

विशेष पोर्टल से मिल चुकी हैं 1500+ शिकायतें

छात्रों को सही और सुरक्षित जानकारी देने के लिए NTA ने पिछले सप्ताह एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया था, जहां कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देने वालों की रिपोर्ट कर सकता है। अब तक 1500 से अधिक शिकायतें इस पोर्टल पर दर्ज हो चुकी हैं, जिनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways Update: रेलवे ने जम्मू जाने वाली छह जोड़ी टेनों के समय में किया बदलाव

राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी

राजस्थान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी अंजान व्यक्ति के झांसे में न आएं। परीक्षा में मदद का दावा करने वाले लोगों से दूर रहें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत पुलिस या संबंधित एजेंसी को सूचना दें।

परीक्षा की शुचिता पर पूरा भरोसा

NTA ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीय है। हर स्तर पर सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है।

Hindi News / Jaipur / NEET-UG : पेपर लीक की अफवाहों पर NTA सख्त, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो