इसके बाद अब सीकर रोड और अजमेर रोड की ओर से आने वाली बसों को भी बाहर करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए हीरापुरा बस टर्मिनल को जल्द शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। यहां अजमेर रोड की ओर से आने वाली बसों को रोका जाएगा। इसके अलावा सीकर रोड पर जगह तलाशी जा रही है। यहां पर सीकर रोड की निजी बसों का ठहराव किया जाएगा।
जल्द खत्म होगा इंतजार
जयपुर में अजमेर रोड पर 200 फीट चौराहे के पास बने हीरापुरा बस टर्मिनल को नवंबर से शुरू करने की तैयारी थी। लेकिन, 6 महीने बीत चुके है। हालांकि, अब माना जा रहा है कि मई महीने में इस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
यहां से निजी और रोडवेज बसें साथ चलेंगी
खास बात ये है कि हीरापुरा बस टर्मिनल राजस्थान का पहला बस स्टैंड है। जहां से निजी और रोडवेज बसें एक साथ चलेंगी। रोडवेज इस रूट से चलने वाली 25 फीसदी बसों को हीरापुरा टर्मिनल से संचालित करेगा। यहां अजमेर रोड की ओर जाने वाली बसों का ठहराव होगा। बुकिंग काउंटर भी लगाए जाएंगे। वही, करीब 50 निजी बसों को चलाया जाएगा। अच्छी बात ये है कि इस टर्मिनल के शुरू होने से अजमेर का सफर आसान हो जाएगा। क्योंकि अभी जयपुर शहर से बस को बाहर तक निकलने में काफी समय लगता है। छोटी बसें चलेंगी, शहर का यातायात होगा सुगम
परिवहन विभाग की ओर से यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़ी बसों के संचालन पर रोक लगाई जाएगी। शहर में 32 सीटर से अधिक बसों का संचालन नहीं हो पाएगा। शहर में अब जितनी भी निजी और सरकारी बसें संचालित होंगी, वे 32 सीटर से अधिक नहीं होंगी। इतना ही नहीं, जेसीटीएसएल की ओर से आने वाली बसों की सीट संया भी 32 से अधिक नहीं होगी। अभी जो बसें 32 सीटर से अधिक चल रही हैं, उन्हें बंद किया जाएगा।